- Hindi News
- Business
- Dalal Street Week Ahead: RBI Policy, US Jobs Data, ECB Meet Among Key Factors To Watch
मुंबई5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। RBI इंटरेस्ट रेट डिसीजन, PMI डेटा से लेकर US जॉब डेटा, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, ECB मीटिंग और FII-DII फ्लो तक बाजार की नजर रहेगी।
ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…
RBI इंटरेस्ट रेट डिसीजन
इस हफ्ते बाजार की नजर RBI की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के बाद 6 जून को इंटरेस्ट रेट पर आने वाले फैसले पर होगी। इकोनॉमिस्ट को उम्मीद है कि RBI इस साल तीसरी बार ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करके इसे 5.75% कर देगा।
ऐसा इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि महंगाई अपने 4% टारगेट से नीचे है। आगे की दर कटौती के मार्ग और पूरे साल की महंगाई और ग्रोथ पूर्वानुमान में किसी भी बदलाव को लेकर भी RBI के बयान पर बाजार की नजर रहेगी।

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा।
डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग के अलावा बाजार का फोकस 2 और 4 जून को आने वाले मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI के फाइनल डेटा पर रहेगी।
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग PMI अप्रैल के 58.2 के मुकाबले मई में बढ़कर 58.3 हो जाएगी। वहीं सर्विसेज PMI पिछले महीने के 58.7 से बढ़कर 61.2 हो सकती है।
इसके अलावा 23 मई को समाप्त पखवाड़े (15 दिन) के लिए बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ का डेटा 6 जून को जारी किया जाएगा। इसके अलावा 30 मई को समाप्त सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का डेटा भी 6 जून को ही आएगा।
US जॉब डेटा
ग्लोबल स्तर पर नौकरियों के आंकड़ों (अनइंप्लॉयमेंट रेट, नॉन-फार्म पैरोल, मई के लिए जोल्ट्स ओपनिंग एंड क्विट्स, आदि) पर फोकस किया जाएगा।
साथ ही अमेरिकी बॉन्ड बाजार और ट्रम्प टैरिफ से जुड़े अपडेट्स पर भी बाजार की नजर रहेगी, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आगे की दर कटौती के बारे में संकेत देगा। पिछले महीने की तुलना में मई के लिए अमेरिका की बेरोजगारी दर 4.2% पर स्थिर रहने की उम्मीद है।
इस बीच अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड्स में चार सप्ताह की बढ़त का सिलसिला टूट गया, जो 2.46% गिरकर 4.39% पर आ गया है। लेकिन 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह अभी भी 3.88% से 4.59% के ब्रॉड ट्रेडिंग रेंज में है।

फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल।
ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
इसके अलावा ग्लोबल निवेशक मई के लिए अमेरिका, चीन और जापान समेत कई प्रमुख देशों के फाइनल मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा पर नजर रखेंगे। मई के लिए इन्फ्लेशन फ्लैश डेटा, अप्रैल के लिए रिटेल सेल्स और यूरोप से Q1-2025 GDP नंबर्स के तीसरे अनुमान पर भी अगले सप्ताह बाजार की नजर रहेगी।
ECB इंटरेस्ट रेट डिसीजन
5 जून को आने वाले यूरोपीय सेंट्रल बैंक के इंटरेस्ट रेट के फैसले पर भी फोकस रहेगा। इकोनॉमिस्ट को उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक इन्फ्लेशन को कंट्रोल में रखने और ट्रम्प के ट्रेड टैरिफ के कारण अनिश्चितता के बावजूद ब्याज दर को 25bps से घटाकर 2% कर देगा।
FII-DII फ्लो
बाजार की नजर फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी (FIIs) की एक्टिविटीज पर भी रहेगी। पिछले हफ्ते FII नेट सेलर बने रहे, उन्होंने 418 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। हालांकि, ये इससे पहले के हफ्ते में बेचे गए 11,591 करोड़ रुपए के शेयरों से काफी कम है।
महीने के हिसाब से देखें तो FII लगातार तीसरे महीने खरीदार बने रहे। मई में FII ने 11,773 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि FII आगे भी भारतीय शेयर बाजारों में खरीदार बने रहेंगे।
वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने पिछले हफ्ते 33,145 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे थे, जिससे इक्विटी को मजबूत सपोर्ट मिला। मई के लिए उनकी नेट बाईंग 67,642 करोड़ रुपए थी, जो जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा मंथली इनफ्लो है।
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई भी IPO ओपन नहीं हो रहा है। वहीं SME सेगमेंट में गंगा बाथ फिटिंग्स का IPO 4 जून को ओपन होगा। वहीं 3B फिल्म्स का इश्यू 3 जून को क्लोज होगा।
मेनबोर्ड सेगमेंट में लिस्टिंग की बात करें तो एजिस वोपैक टर्मिनल्स और श्लॉस बैंगलोर 2 जून से शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। इसके बाद प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स 3 जून को और स्कोडा ट्यूब्स 4 जून को लिस्ट होगा।
वहीं SME सेगमेंट में लिस्टिंग की बात करें तो ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, निकिता पेपर्स और एस्टोनिया लैब्स के शेयरों में कारोबार 3 जून से शुरू होगा। जबकि एन आर वंदना टेक्स इंडस्ट्रीज और नेप्च्यून पेट्रोकेमिकल्स में 4 जून को और उसके बाद 3बी फिल्म्स में 6 जून को कारोबार शुरू होगा।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 270 अंक गिरा था
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 270 अंक यानी 0.33% गिरा। निफ्टी में भी 102 अंक (0.41%) की गिरावट रही थी। वहीं बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) 30 मई को भी बाजार में गिरावट रही थी।
सेंसेक्स 182 अंक गिरकर 81,451 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 83 अंक की गिरावट रही, ये 24,751 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी रही थी।

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/dalal-street-week-ahead-rbi-policy-us-jobs-data-ecb-meet-amongkey-factors-to-watch-135147735.html