[ad_1]
कुरुक्षेत्र। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ट्रक चालक समेत दो लोगों को सवा तीन किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक चालक हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह निवासी रसूलपुर जिला लुधियाना ट्रक में सामान के बीच में अफीम छिपाकर कर पंजाब ले जा रहे थे। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि एएनसी की टीम जिंदल चौक के पास गश्त कर रही थी तभी टीम को सूचना मिली कि हरमनदीप सिंह व लवप्रीत सिंह अपने ट्रक में सामान लेकर कोलकाता, झारखंड व बिहार जाते हैं। वापस आते हुए सामान के साथ ट्रक में अफीम छिपाकर पंजाब सप्लाई करते हैं। आज भी दोनों ट्रक में अफीम लेकर यूपी से होते हुए पंजाब जाएंगे।
सूचना पर पुलिस टीम ने पिपली चौक पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना के अनुसार ट्रक आता दिखाई दिया। टीम ने ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ कर उसे काबू किया। ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सवा तीन किलो अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी हरमनदीप सिंह को 10 दिन रिमांड पर लेकर दूसरे आरोपी लवप्रीत सिंह को कारागार भेज दिया।
सात माह में 24 व्यावसायिक मामले दर्ज
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस साल के पहले सात माह की अवधि के दौरान पुलिस ने नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत 24 व्यावसायिक मामले दर्ज कर 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के कब्जे से 21 किलो तीन ग्राम अफीम, 1489 किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, दो किलो 110 ग्राम चरस, 7700 नशे की गोलियां और 4264 कैप्सूल बरामद किए गए।
[ad_2]
Kurukshetra News: सवा तीन किलो अफीम के साथ ट्रक चालक समेत दो गिरफ्तार


