[ad_1]
जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। यश दयाल को 2 विकेट मिले।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 9 साल बाद IPL फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने गुरुवार को क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया। ओपनर फिल सॉल्ट ने फिफ्टी लगाई। वहीं, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। सुयश प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में गुरुवार को बेंगलुरु ने बॉलिंग चुनी। पंजाब किंग्स 14.1 ओवर 101 रन ही बना सकी। मार्कस स्टोयनिस ने 26 रन बनाए। यश दयाल को 2 विकेट मिले। RCB ने 10 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान रजत पाटीदार ने छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया।
बेंगलुरु ने चौथी बार IPL फाइनल में जगह बनाई। टीम ने 2016 में आखिरी खिताबी मुकाबला खेला था, लेकिन रनर-अप रही। RCB अब 3 जून अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। वहीं पंजाब किंग्स 1 जून को क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी। एलिमिनेटर शुक्रवार को मुंबई और गुजरात के बीच होगा। मैच का स्कोरबोर्ड
मैच विनर्स



पंजाब की हार का कारण, 8 बैटर्स 10 के अंदर आउट

मैदान के बाहर से अपडेट्स; मनाली से आया कोहली हमशक्ल
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जैमिसन और अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा।
अपडेट्स
04:42 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
RCB फाइनल में पहुंची, 3 को अहमदाबाद में मुकाबला
04:41 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
कप्तान पाटीदार के छक्के से जीता बेंगलुरु
बेंगलुरु ने पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया है। कप्तान रजत पाटीदार ने मुशीर खान के ओवर की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर बेंगलुरु को फाइनल में पहुंचा दिया है।
बेंगलुरु की टीम 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है। टीम ने 2016 में पिछला फाइनल मैच खेला था। तब टीम रनरअप रही थी।
04:29 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
फिल सॉल्ट की 23 बॉल पर फिफ्टी

फिल सॉल्ट ने 23 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।
फिल सॉल्ट ने 9वें ओवर में फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 23 बॉल पर अर्धशतक बनाया। यह सॉल्ट का IPL में सबसे तेज अर्धशतक है।
04:26 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
मयंक अग्रवाल 19 रन बनाकर आउट, फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक
8वें ओवर में बेंगलुरु ने दूसरा विकेट गंवाया। मयंक अग्रवाल 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुशीर खान ने कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
04:18 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
बेंगलुरु की तेज शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 61/1
102 रन का टारगेट चेज कर रही बेंगलुरु ने तेज शुरुआत की है। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।
सॉल्ट और मयंक की जोड़ी ने काइल जैमिसन के ओवर से 21 रन बनाए।
04:01 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
कोहली 12 रन बनाकर आउट, जेमिसन को विकेट

विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए।
बेंगलुरु ने चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर पहला विकेट गंवाया। यहां विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें काइल जेमिसन ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया।
काइल जेमिसन ने यह ओवर मेडन डाला। ओवर की आखिरी बॉल पर मयंक अग्रवाल DRS लेकर आउट होने से बचे। उन्हें फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया।
03:58 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
सॉल्ट ने अर्शदीप के ओवर में 2 बाउंड्री लगाई
पारी के तीसरे ओवर में फिल सॉल्ट ने अर्शदीप सिंह के ओवर में 2 बाउंड्री लगाई। इनमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा।
03:48 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
अर्शदीप ने पहले ओवर में 11 रन दिए, कोहली-सॉल्ट नाबाद
पंजाब की ओर से पहला ओवर डाल रहे अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में 11 रन खर्च कर दिए हैं। इस ओवर की दूसरी बॉल पर विराट कोहली ने चौका लगाकर अपना खाता खोला।
03:34 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
इनिंग ब्रेक: बेंगलुरु को 102 रन का टारगेट
03:33 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
पंजाब 101 रन पर ऑलआउट, हेजलवुड को तीसरा विकेट
पंजाब की टीम 15वें ओवर में ऑलआउट हो गई है। जोश हेजलवुड ने पहली बॉल पर अजमतुल्लाह ओमरजई को जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया।
03:21 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
रोमारियो शेफर्ड ने हरप्रीत बरार को बोल्ड किया
14वें ओवर में पंजाब ने 9वां विकेट गंवाया दिया है। यहां हरप्रीत बरार (4 रन) को रोमारियो शेफर्ड ने बोल्ड कर दिया।
03:06 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
सुयश शर्मा को तीसरा विकेट, स्टोयनिस को बोल्ड किया

स्टोयनिस को आउट करने के बाद सुयश शर्मा।
11वें ओवर में पंजाब ने 8वां विकेट गंवाया। इस ओवर में सुयश शर्मा ने मार्कस स्टोयनिस (26 रन) को बोल्ड कर दिया। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर मुशीर खान (शून्य) और शशांक सिंह (3 रन) को नौवें ओवर में आउट किया।
02:50 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
सुयश शर्मा को ओवर में 2 विकेट, शशांक-मुशीर आउट
सुयश शर्मा ने 9वें ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने इस ओवर में महज 2 विकेट दिए। सुयश ने…
- ओवर की दूसरी बॉल पर शशांक सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया। शशांक 3 रन बना सके।
- 5वीं बॉल पर मुशीर खान को LBW कर दिया। मुशीर IPL डेब्यू में शून्य पर आउट हुए।

सुयश ने शशांक सिंह को बोल्ड कर दिया।
02:43 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
नेहल वाधेरा 8 रन बनाकर आउट, दयाल को दूसरा विकेट
पंजाब ने 7वें ओवर में दूसरा विकेट गंवाया। यहां नेहल वाधेरा 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने बोल्ड कर दिया। दयाल ने प्रियांश आर्या को भी पवेलियन भेजा है।
पंजाब की खराब शुरुआत, पावरप्ले में 4 बैटर्स आउट

टॉस हारकर बैटिंग कर रही पंजाब की शुरुआत खराब रही है। टीम ने पावरप्ले के अंदर 48 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए हैं।
जोस इंग्लिश 4 रन, कप्तान श्रेयस अय्यर 2 रन, प्रभसिमरन सिंह 18 रन और प्रियांश आर्या 7 रन बनाकर आउट हुए। हेजलवुड 2 विकेट ले चुके हैं।
02:32 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
हेजलवुड को लगातार दो ओवर में विकेट, अय्यर-इंग्लिस को आउट किया
जोश हेजलवुड ने पावरप्ले में पंजाब को बैक फुट पर धकेल दिया है। उन्होंने लगातार दूसरे ओवर में विकेट झटके हैं। हेजलवुड ने…
- चौथे ओवर की चौथी बॉल पर श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। उन्होंने अय्यर को चौथी बार आउट किया।
- छठे ओवर की पहली बॉल पर जोश इंग्लिस को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। जोश 4 रन ही बना सके।
02:28 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
भुवनेश्वर ने प्रभसिमरन को 5वीं बार आउट किया

प्रभसिमरन का विकेट सेलिब्रेट करते बेंगलुरु के खिलाड़ी।
पंजाब ने 27 रन के स्कोर पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए हैं। प्रियांश आर्या के बाद प्रभसिमरन सिंह 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। भुवी ने प्रभसिमरन को 5वीं बार आउट किया है।
02:25 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
यश दयाल ने प्रियांश आर्या को पवेलियन भेजा

यश दयाल ने बेंगलुरु को पहला विकेट गंवाया।
पंजाब किंग्स ने दूसरे ही ओवर में विकेट गंवा दिया है। यहां प्रियांश आर्या 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें यश दयाल ने क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया।
02:16 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
भुवी ने पहले ओवर में 8 रन दिए, प्रियांश ने चौका मारा
मैच का पहला ओवर डाल रहे भुवनेश्वर कुमार ने 8 रन खर्च किए। उनके पहले ओवर की तीसरी बॉल पर प्रियांश आर्या ने बाउंड्री लगाई।
01:50 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
मैच से पहले 2 फोटो देखिए

प्री-मैच प्रैक्टिस करते विराट कोहली।

बेंगलुरु को सपोर्ट करने पहुंचा सुपरफैन।
01:46 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स में उमरजई को शामिल किया, प्लेइंग-11 देखिए
01:45 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
बेंगलुरु में जोश हेजलवुड की वापसी, प्लेइंग-11 देखिए
01:42 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

फोटो शूट कराते दोनों टीमों के कप्तान।
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में रजत पाटीदार टॉस कराने आए हैं। वे चोट के कारण पिछले दो मैच में कप्तानी नहीं कर रहे थे। उनकी जगह जितेश शर्मा ने कप्तानी की थी।
01:16 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
RCB में सारे प्लेयर्स शेर, उन्हीं को सपोर्ट करूंगी: बोल्ड शेरनी
बोल्ड शेरनी आज के मैच में आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए पहुंची हुई हैं। वह बेंगलुरु से आई हैं। उनका कहना है कि आरसीबी में ही सारे शेर प्लेयर हैं।
01:13 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
कोहली को देखने आए फैंस, Video देखिए
01:13 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
RCB को सपोर्ट करने बेंगलुरु से आया परिवार
01:12 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
मुल्लानपुर से भास्कर रिपोर्टर अमित शर्मा की रिपोर्ट
01:11 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
मनाली से आया कोहली का हमशक्ल, Video देखिए
01:10 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
दोनों टीमें स्टेडियम पहुंचीं, Video देखिए
01:09 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
पंजाब के फैंस में उत्साह, Video देखिए
01:08 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
टिकट के लिए परेशान फैन,
सरताज सिंह ने 16000 रुपए में ऑनलाइन टिकट खरीदी थी। टिकट के लिए पेमेंट भी कर दिया था। लेकिन अब उन्हें टिकट नहीं दी जा रही है। उनका कहना कि टिकटों का रिफंड नहीं किया जा रहा है।
01:07 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
हेड टु हेड में पंजाब एक जीत से आगे

RCB और PBKS के बीच IPL इतिहास में अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें PBKS को 18 और RCB को 17 मैचों में जीत मिली है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को 7 विकेट से जीत मिली थी।
01:06 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
कोहली RCB के टॉप स्कोरर, PBKS से अर्शदीप के टॉप विकेट टेकर


01:04 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
पिच रिपोर्ट- हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है
- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रैंडली है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
- यहां अभी तक IPL के 9 मैच खेले गए हैं। 5 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 4 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।
- यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/6 है, जो पंजाब ने इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था।
01:04 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ में बारिश के आसार नहीं
चंडीगढ़ स्थिति मुल्लांपुर का मौसम काफी गर्म रहे। यहां दिन भर तेज धूप रही। बारिश की कुछ खास संभावना नहीं है। तापमान 24 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 17 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
01:01 PM29 मई 2025
- कॉपी लिंक
Video में पंजाब-बेंगलुरु मैच का प्रीव्यू देखिए
[ad_2]
RCB 9 साल बाद IPL फाइनल में: क्वालिफायर-1 में पंजाब को 8 विकेट से हराया, सुयश-हेजलवुड को 3-3 विकेट; सॉल्ट की फिफ्टी

