in

हो गया बड़ा ऐलान, 2025 में इस देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम; जानें पूरा शेड्यूल – India TV Hindi Today Sports News

हो गया बड़ा ऐलान, 2025 में इस देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम; जानें पूरा शेड्यूल – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team Schedule: भारतीय टीम इस साल कुल 10 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। लेकिन अब बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए ऐलान किया है कि भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज अगले साल जून और जुलाई के महीने में होगी। 

20 जून को खेला जाएगा पहला मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में, तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्डस के मैदान पर होगा। चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के मैदान पर होगा। 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल: 

पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले


दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, लंदन

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि भारत का दौरा हमेशा एक बड़ा आकर्षण होता है और किसी भी क्रिकेट समर का मुख्य आकर्षण होता है। यहां पिछली पुरुष टेस्ट सीरीज रोमांचक थी और मुझे यकीन है कि अगले साल का मुकाबला भी उतना ही रोमांचक होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। इसके बाद इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू घरती पर 4-1 से सीरीज जीती थी। 

अगले साल जून में भारतीय महिला टीम भी अगले साल जून और जुलाई में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ में टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज पांच मैचों की होगी। वहीं वनडे सीरीज तीन मैचों की होगी। 

इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल: 

पहला T20I मैच: 28 जून  

दूसरा T20I मैच: 1 जुलाई 

तीसरा T20I मैच IT20: 4 जुलाई 

चौथा T20I मैच: 9 जुलाई 

पांचवां T20I मैच: 12 जुलाई 

इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल: 

पहला वनडे: 16 जुलाई 

दूसरा वनडे: 19 जुलाई 

तीसरा वनडे: 22 जुलाई 

यह भी पढ़ें: 

आखिरकार इस बल्लेबाज ने खत्म किया 890 दिनों का सूखा, टेस्ट क्रिकेट में लगाया अपना तीसरा शतक

चेतेश्वर पुजारा को इस टीम ने दिखाया बाहर का रास्ता, करार हुआ खत्म; वापसी के दरवाजे बंद

Latest Cricket News



[ad_2]
हो गया बड़ा ऐलान, 2025 में इस देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम; जानें पूरा शेड्यूल – India TV Hindi

आपको थायराइड है, तो जानें किस उम्र तक प्लान करें प्रेग्नेंसी, बाद में होती हैं ये दिक्कतें Health Updates

आपको थायराइड है, तो जानें किस उम्र तक प्लान करें प्रेग्नेंसी, बाद में होती हैं ये दिक्कतें Health Updates

Girish Kasaravalli to talk on new possibilities in cinema in Shivamogga on August 24 Latest Entertainment News

Girish Kasaravalli to talk on new possibilities in cinema in Shivamogga on August 24 Latest Entertainment News