{“_id”:”683adfc33ac3ac55be06aaad”,”slug”:”a-man-took-out-the-earring-from-the-ear-of-a-woman-in-hospital-snatching-case-ambala-2025-05-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala: अस्पताल में महिला के कान से शख्स ने उतारी कान की बाली, मौके पर मौजूद लोगों ने कर दी धुनाई, देखें Video”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अस्पताल में एक महिला मरीज के कान से बाली उतारने के मामले में मौके पर मौजूद लोगों ने व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
लोगों ने छिनतई के मामले में आरोपी की कर दी धुनाई – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुलाना के एक बड़े निजी अस्पताल में एक शख्स ने उपचाराधीन महिला मरीज के कान से सोने की बाली निकाल ली। भनक लगते ही महिला मरीज ने व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। इस मामले की वीडियो भी सामने आई है जिसमें दिखाई दे रहा है कि महिला रोते हुए पकड़े गए व्यक्ति से अपनी बाली मांग रही है। टाल-मटोल करने के बाद जब व्यक्ति ने अपनी जेब से बाली निकाल कर दी तो महिला ने उसकी धुनाई कर दी।
Trending Videos
वहीं, मौके पर मौजूद अन्य मरीजों के साथ आए लोगों ने आरोपी शख्स की जमकर धुनाई की। मौके पर मौजूद अस्पताल सिक्योरिटी ने व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मुलाना के ढलौर गांव निवासी कुसुम देवी एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी। गुरुवार रात को एक शख्स ने ना जाने कैसे उसके कान की सोने की बाली निकाल ली थी। मुलाना थाना पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र का कहना है कि उनके पास अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।