in

रेवाड़ी में एडवोकेट के साथ साइबर फ्रॉड: कार बेचने के नाम पर लगाया लिए पैसे; आरोपी ने खुद को बताया था फौजी – Kosli News Latest Haryana News

रेवाड़ी में एडवोकेट के साथ साइबर फ्रॉड:  कार बेचने के नाम पर लगाया लिए पैसे; आरोपी ने खुद को बताया था फौजी – Kosli News Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी ज़िले में साइबर ठग ने फौजी बनकर एडवोकेट को कार बेचने के नाम पर हजारों रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू कर दी है।

.

एडवोकेट महेश दत्त ने बताया कि उसके दोस्त को 19 जुलाई को फेसबुक पर कार बेचने के लिए कार का फोटो और नंबर मिला था, जिसे उसे दोस्त ने वो नंबर उनको दे दिए, तो उनसे उन नंबर पर कॉल किया।

आरोपी ने खुद को बताया फौजी

फ़ोन रिसीव करने वाले ने अपना नाम दीपक निवासी सोनीपत बताया। उनसे बताया कि वह जैसलमेर में फौज में तैनात है, उसका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर हो जाने के कारण उसे अपनी कार बैचनी पड़ रही है। इसके साथ आरोपी ने अपना कैंटीन कार्ड व अन्य डॉक्युमेंट भेज दिए।

#

20 जुलाई को होने थी कार की डिलेवारी

इसके बाद 1.35 लाख में दोनों के बीच कार की डील हुई। इसके साथ ही उसने ट्रांसपोर्ट चार्ज के के लिए आठ हज़ार रुपए अखिलेश राणा के अकाउंट में जमा कराने के किए कहा तो महेश दत्त ने उसके बताए नंबर पर पैसे ट्रांसफ़र कर दिए। उसने ट्रांसफ़र की स्लिप सैंड करते हुए कहा कि उनको 20 जुलाई को कार मिल जाएगी।

बैंक में जाकर पात किया, तो किसी अन्य के नाम निकला अकाउंट

महेश दत्त ने बताया कि किसी ने उसको संजय पोस्टमैन बनकर बताया कि वह गाड़ी लेकर अटेली पहुंच गया है। डिलीवरी लेने के लिए उसी नंबर पर 31550 रुपए जमा कराने होंगे, तो उन्होंने झांसे में आकर ये राशि भी जमा करा दी। इसके बाद फिर से इतने पैसे फिर ट्रांसफ़र करने को कहा तो उनको शक हो गया तो, उन्होंने कैनरा बैंक जाकर जानकारी ली, तो अकाउंट अखिलेश राणा नहीं बल्कि किसी बबलू व्यक्ति का मिला। जाटूसाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

[ad_2]

Source link

Laos arrests nearly 800 people over cyber scam network Today World News

Laos arrests nearly 800 people over cyber scam network Today World News

‘रणभूमि में नहीं हो सकता किसी भी समस्या का समाधान’, पीएम मोदी ने पोलैंड में दिया बड़ा – India TV Hindi Today World News

‘रणभूमि में नहीं हो सकता किसी भी समस्या का समाधान’, पीएम मोदी ने पोलैंड में दिया बड़ा – India TV Hindi Today World News