in

अमृतसर एयरपोर्ट पर 41,400 डॉलर जब्त: दुबई से आया था यात्री, RBI की सीमा से अधिक रकम मिली, एक महीने में दूसरा मामला – Amritsar News Today World News

अमृतसर एयरपोर्ट पर 41,400 डॉलर जब्त:  दुबई से आया था यात्री, RBI की सीमा से अधिक रकम मिली, एक महीने में दूसरा मामला – Amritsar News Today World News

[ad_1]

डीआरआई की तरफ से जब्त विदेशी मुद्रा।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अमृतसर की क्षेत्रीय इकाई ने विदेशी मुद्रा तस्करी के एक और बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार को अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से दुबई से आ

.

उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 41,400 अमेरिकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 35.40 लाख रुपए) की विदेशी मुद्रा बरामद हुई। डीआरआई से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्री अपने सामान में छिपाकर तस्करी के इरादे से विदेशी मुद्रा भारत लाया था।

अधिकारियों ने शक के आधार पर जब उसके सामान की गहन तलाशी शुरू की तो उसमें से विशेष रूप से छिपाए गए अमेरिकी डॉलर बरामद हुए।

आरबीआई की सीमा से अधिक, कस्टम अधिनियम के तहत जब्ती

डीआरआई ने बताया कि जब्त की गई विदेशी मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित वैध सीमा से अधिक है। इस कारण इसे सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी व्यक्ति मौद्रिक लाभ के उद्देश्य से तस्करी कर रहा था।

एक महीने में दूसरा मामला

गौरतलब है कि यह मामला एक महीने के भीतर विदेशी मुद्रा तस्करी का दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले 3 मई को डीआरआई ने 2.66 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ एक अन्य यात्री को पकड़ा था। दोनों मामलों से यह स्पष्ट होता है कि तस्करी गिरोह दुबई जैसे विदेशों से संगठित तरीके से विदेशी मुद्रा भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं।

[ad_2]
अमृतसर एयरपोर्ट पर 41,400 डॉलर जब्त: दुबई से आया था यात्री, RBI की सीमा से अधिक रकम मिली, एक महीने में दूसरा मामला – Amritsar News

चरखी दादरी: गोरक्षा दल सदस्यों ने गाय की दुर्दशा पर सौंपा ज्ञापन, गोशाला निर्माण की भी उठाई मांग  Latest Haryana News

चरखी दादरी: गोरक्षा दल सदस्यों ने गाय की दुर्दशा पर सौंपा ज्ञापन, गोशाला निर्माण की भी उठाई मांग Latest Haryana News

Champions League trophy has been out of reach for PSG Today Sports News

Champions League trophy has been out of reach for PSG Today Sports News