in

खन्ना में पिता से परेशान तीन लड़कियों ने छोड़ा घर: चंडीगढ़ एनजीओ में मिलीं, पुलिस ने परिवार से मिलवाया, मारपीट करने पर दी चेतावनी – Khanna News Chandigarh News Updates

खन्ना में पिता से परेशान तीन लड़कियों ने छोड़ा घर:  चंडीगढ़ एनजीओ में मिलीं, पुलिस ने परिवार से मिलवाया, मारपीट करने पर दी चेतावनी – Khanna News Chandigarh News Updates

[ad_1]

लड़कियों के मिलने पर मां-बाप हुए भावुक, लड़की को चूमती हुई मां।

खन्ना के गलवडी इलाके से तीन नाबालिग लड़कियां लापता हो गई थीं। इनमें दो सगी बहनें अंजलि और नंदनी तथा उनकी सहेली ममता शामिल थीं। पुलिस जांच में पता चला कि अंजलि और नंदनी के पिता भागीरथ शराब पीकर उन्हें मारते थे। वह बेटियों को पढ़ने से भी रोकते थे।

.

परेशान होकर तीनों लड़कियों ने घर छोड़ दिया। खन्ना पुलिस ने तलाश शुरू की। सोशल मीडिया पर तीनों की तस्वीरें शेयर की गईं। चंडीगढ़ पुलिस ने लड़कियों को पहचान लिया। उन्हें सेक्टर 15सी स्थित एनजीओ ‘आशियाना बिल्डिंग’ में सुरक्षित पाया गया।

चंडीगढ़ पहुंची खन्ना पुलिस

खन्ना पुलिस की टीम चंडीगढ़ पहुंची। लड़कियों को वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी (आई) पवनजीत ने कहा कि बच्चियों की सुरक्षित वापसी पुलिस की प्राथमिकता थी। पिता भागीरथ को चेतावनी दी गई। उन्हें समझाया गया कि अगर बच्चियों के साथ दोबारा हिंसा की तो कानूनी कार्रवाई होगी।

बेटियों की वापसी पर पिता भागीरथ और ममता की मां रेखा भावुक हो गए। उन्होंने खन्ना पुलिस का आभार जताया। कहा कि पुलिस का यह एहसान कभी नहीं भूलेंगे।

[ad_2]
खन्ना में पिता से परेशान तीन लड़कियों ने छोड़ा घर: चंडीगढ़ एनजीओ में मिलीं, पुलिस ने परिवार से मिलवाया, मारपीट करने पर दी चेतावनी – Khanna News

अब आप फाइल कर सकते हैं ITR:  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-1 और ITR-4 फॉर्म जारी किया, आखिरी तारीख 15 सितंबर Business News & Hub

अब आप फाइल कर सकते हैं ITR: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-1 और ITR-4 फॉर्म जारी किया, आखिरी तारीख 15 सितंबर Business News & Hub

मिल गया कोहली का रिप्लेसमेंट! सेंचुरी ठोक इंग्लैंड की टीम के छुड़ाए छक्के Today Sports News

मिल गया कोहली का रिप्लेसमेंट! सेंचुरी ठोक इंग्लैंड की टीम के छुड़ाए छक्के Today Sports News