[ad_1]
Shambhu Border News: फरवरी 2024 से बंद शंभु बॉर्डर के खुलने की मियाद एक बार फिर थोड़ा आगे खिसक गई है. सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि बॉर्डर खोले जाने को लेकर अगली सुनवाई दो सितंबर को होगी. बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने 24 जून तक नेशनल हाईवे-1 पर शंभु बॉर्डर खुलवाने का आदेश दिया था. इस आदेश को लेकर हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था जिस पर आज गुरुवार को सुनवाई हुई.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि इस मामले में तीन चार दिन में हम कमेटी बना देंगे जो किसानों से बात करेगी. इस बीच आप (सरकार) किसानों से बातचीत करते रहिए. दो सितंबर को इस मामले को दोबारा सुनेंगे, तब तक आप कमेटी के लिए कुछ और नाम दे सकते हैं.
शंभु बॉर्डर क्यों हैं बंद…
पंजाब और हरियाणा के वकीलों ने बताया कि बैठक भी हुई थी. हाई वे खोलने के लिए किसानों को भी समझाया जा रहा है. कमेटी इस बात पर भी सुझाव देगी की बार बार जो मुद्दे खड़े हो जाते हैं, उन्हें कैसे सुलझाएं. बता दें कि कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसे बंद रखने की दलील दी थी.
किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने समेत 12 मांगें हैं जिन्हें लेकर वे धरने पर बैठे हैं. दिल्ली की ओर कूच रहे किसानों को बॉर्डर पर रोक दिया गया. एमएसपी वह तय की गई कीमत होती है जिस पर सरकार किसानों से उनकी उपज खरीदने का वादा करती है. फिलहाल देश में 22 फसलों के लिए एमएसपी है. इनमें अनाज और दालें आदि शामिल हैं.
[ad_2]
Source link