[ad_1]
दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब ने मुंबई में दो फ्लैट जोड़कर एक बड़ा 5 बीएचके वाला घर बनाया है जो बनने के बाद बेहद ही शानदार लग रहा है.


दीपिका और शोएब के घर में कदम रखते ही उनका हॉल बेहद ही शानदार लगता है. उनका हॉल यूरोपीय डिजाइन और सफेद संगमरमर के फर्श से सजाया गया है,जो एकदम शाही लुक दे रहा है

इनका ये सफेद गलेरिया सीधी रेखाओं और स्ट्रिप लाइट्स से सजाया गया है. यहां आप अपनी परफेक्ट फोटो भी ले सकते हैं.

यहां तक कि उनका गेस्ट वाला बाथरूम भी बहुत लग्जरी लगता है. काले और सफेद रंग के साथ इसमें सुनहरे फीचर्स और सुंदर टाइल्स लगी हैं. इनका बाथरूम इतना स्टाइलिश लग रहा है कि ये किसी डिजाइन मैग्जीन में भी आ सकता है.

दीपिका और शोएब का बेडरूम भी बहुत ही आरामदायक और स्टाइलिश है. दीवारों पर शीशे की स्ट्रिप्स और सफेद संगमरमर और फर्श इस कमरे को और शांत बना रहा है.

बता दें, एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर डिटेक्ट किया गया है,जिसकी जानकारी दीपिका और शोएब ने अपने व्लॉग में फैंस के साथ शेयर की थी. ऐसा कहा जा रहा है कि इनका ऑपरेशन अगले हफ्ते शिफ्ट कर दिया गया है.
Published at : 29 May 2025 08:25 PM (IST)
Tags :
टेलीविजन फोटो गैलरी
टेलीविजन वेब स्टोरीज
[ad_2]
दीपिका कक्कड़ और शोएब का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें तस्वीरें