[ad_1]
अग्रोहा। कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म की घटना के विरोध में अग्रोहा मेडिकल के चिकित्सक बुधवार को भी धरना पर रहे। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मार्च निकालकर रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि महिला डॉक्टर की हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी दी जाए। मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठे रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। मंगलवार शाम को डॉक्टरो ने कैंडल मार्च निकाला था।
मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कहा कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में बर्बरतापूर्ण घटना हुई। जहां ट्रेनी डॉक्टर का शारीरिक शोषण किया गया और उसके विभाग के ही सेमिनार हाल में हत्या कर दी गई। इस घटना से डॉक्टरों में रोष है। डॉक्टरों को सुरक्षा मैया करवाई जाए। काफी समय से डॉक्टर के साथ कहीं ना कहीं पर घटनाएं हो रही है। उसकी बाद भी सरकार के द्वारा डॉक्टर को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई जा रही। धरने पर बैठे डॉक्टरो ने कहा कि जब आम लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टर की सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील की डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर संसद में बिल पास किया जाए और डॉक्टर में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वारदात को अंजाम देनेे वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें फांसी दी जाए।
[ad_2]
आक्रोश : ट्रेनी महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में अग्रोहा मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों ने दिया धरना