in

एसडीएम रिपोर्ट में चंडीगढ़ पीयू की भारी चूक उजागर:नहीं थी मौके पर एम्बुलेंस, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी मौत Chandigarh News Updates

एसडीएम रिपोर्ट में चंडीगढ़ पीयू की भारी चूक उजागर:नहीं थी मौके पर एम्बुलेंस, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी मौत Chandigarh News Updates

[ad_1]


पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुई कंप्यूटर साइंस के छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के मामले में मजिस्ट्रेट जांच पूरी हो गई है। एसडीएम सेंट्रल नवीन कुमार की इस जांच रिपोर्ट में पीयू प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि इतने बड़े आयोजन में मौके पर एक भी एम्बुलेंस मौजूद नहीं थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन पर छात्र परिषद का दबाव था कि कार्यक्रम करवाया जाए, क्योंकि इससे पहले दो कॉन्सर्ट रद्द हो चुके थे। प्रशासन ने मात्र 4000 लोगों के आने की उम्मीद जताई थी, जबकि कॉन्सर्ट में करीब 10 हजार लोग पहुंचे। इससे भीड़ बेकाबू हो गई और आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। एम्बुलेंस नहीं थी, पीसीआर वैन से ले जाया गया घायल छात्र घटना के वक्त न तो प्राथमिक चिकित्सा सुविधा थी और न ही कोई एंबुलेंस। घायल छात्र को पीसीआर वैन से अस्पताल पहुंचाया गया। जब तक एम्बुलेंस पहुंची, तब तक आदित्य का काफी खून बह चुका था। रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि यदि मौके पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम मौजूद होती, तो आदित्य ठाकुर की जान बचाई जा सकती थी। रिपोर्ट में छात्र परिषद की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं। यह बात सामने आई है कि छात्र परिषद ने कार्यक्रम की योजना बनाते समय किसी भी विशेषज्ञ से सलाह नहीं ली। उन्होंने कम बजट और सीमित इंतजामों में इतना बड़ा कार्यक्रम करने की कोशिश की, जो बाद में बड़ी गलती साबित हुई। सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कोई ठोस योजना नहीं थी। रिपोर्ट में सुझाए गए एहतियाती कदम किसी भी बड़े आयोजन से पहले मेडिकल और सुरक्षा व्यवस्था अनिवार्य की जाए। 3 से 4 एम्बुलेंस की अनिवार्य तैनाती हो। लॉजिस्टिक और सुरक्षा प्लान प्रशासन द्वारा पहले से मंजूर हो। विशेषज्ञों की टीम से जोखिम का आकलन कर अनुमति दी जाए। ये था मामला यह घटना 28 मार्च की रात की है, जब पीयू के यूआईईटी में मासूम शर्मा का कॉन्सर्ट चल रहा था। कंप्यूटर साइंस विभाग का छात्र आदित्य ठाकुर अपने दोस्तों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुआ था। कार्यक्रम के बाद लौटते समय कुछ अज्ञात युवकों से बहस हो गई, जिसमें चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

[ad_2]
एसडीएम रिपोर्ट में चंडीगढ़ पीयू की भारी चूक उजागर:नहीं थी मौके पर एम्बुलेंस, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी मौत

आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ के सामने भारी संकट, इमरान खान ने फूंका बड़े आंदोलन का बिगुल Today World News

आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ के सामने भारी संकट, इमरान खान ने फूंका बड़े आंदोलन का बिगुल Today World News

South Korean students warned over social media posts amid Trump administration crackdown Today World News

South Korean students warned over social media posts amid Trump administration crackdown Today World News