in

बावल में दिखा बाघ, सरिस्का से पहुंचा: लोगों से शाम के समय खेत में न जाने की अपील; वन विभाग ने जाल बिछाया – Bawal News Latest Haryana News

बावल में दिखा बाघ, सरिस्का से पहुंचा:  लोगों से शाम के समय खेत में न जाने की अपील; वन विभाग ने जाल बिछाया – Bawal News Latest Haryana News

[ad_1]

बावल के झाबुआ गांव में सरिस्का से पहुंचा बाघ एस टी 2303 की 2 दिन पहले एक तस्वीर ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। वन विभाग की ओर से तकरीबन 10 ट्रैप कैमरे झाबुआ के जंगलों में लगाए गए थे, जिनमें बाघ की तस्वीर सुबह के समय कैद हुई थी। इसके बाद से टाइगर की कोई

.

वन विभाग के अधिकारी दीपक पाटिल ने बुधवार को बताया की बरसात के कारण बाघ छुपा हुआ है या अभी आराम कर रहा है। कल बरसात न होने के चलते बाघ की फिर से एक बार ट्रैप कमरे में मूवमेंट कैद हुई है। शाम के समय बाघ बाहर आया और ट्रैप कमरे में उसकी एक तस्वीर कैद हो गई। उन्होंने कहा कि बाघ को देखने से लग रहा है कि वह स्वस्थ है, उसे खाना और पानी समय पर मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने जाल बिछाया हुआ है जल्दी उसे रेस्क्यू कर लिया जाएगा और वापस सरिस्का टाइगर रिजर्व में भेज दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों से गुजारिश की है कि झूठी अफवाहों को ना फैलाए जिससे की बाघ को रेस्क्यू करने में परेशानी का सामना करना पड़े। ग्रामीणों से अपील की है कि वह अकेले अपने खेतों की ओर न जाए खास तौर से सुबह या शाम के समय।

[ad_2]

Source link

‘कमाई’ में हार्दिक पांड्या को पछाड़ देंगे नीरज चोपड़ा! मनु भाकर की भी हुई चांदी Today Sports News

‘कमाई’ में हार्दिक पांड्या को पछाड़ देंगे नीरज चोपड़ा! मनु भाकर की भी हुई चांदी Today Sports News

Sri Lanka announces visa-free access to Indians, nationals from 34 other countries from Oct 31 Today World News

Sri Lanka announces visa-free access to Indians, nationals from 34 other countries from Oct 31 Today World News