in

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में TVS पहले नंबर पर: ओला तीसरे नंबर पर फिसली; पिछले साल के मुकाबले बिक्री 60% घटी Today Tech News

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में TVS पहले नंबर पर:  ओला तीसरे नंबर पर फिसली; पिछले साल के मुकाबले बिक्री 60% घटी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मई महीने में TVS मोटर 25% मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पहुंच गई है। मई महीने में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 20% रह गई है।

बीते साल मई के मुकाबले व्हीकल्स की बिक्री में 60% की गिरावट आई है। 2025 के मई महीने में सिर्फ 15,221 वाहन रजिस्टर हुए, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 37,388 था।

वहीं पुराने प्लेयर TVS मोटर 25% मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर है। बजाज ऑटो 22.6% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। एथर एनर्जी का मार्केट शेयर अप्रैल के 14.9% से घटकर मई में 13.1% रह गया।

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर इस साल 38% गिरा

बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक शेयर 1.20% की तेजी के साथ ₹53 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक महीने में ओला का शेयर 7% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं पिछले एक साल में शेयर 41% से ज्यादा टूटा है। ओला का मार्केट कैपिटल 22.20 हजार करोड़ रुपए है।

बिक्री और ट्रेड सर्टिफिकेट को लेकर विवादों में रही ओला

ओला इलेक्ट्रिक इस साल सेल्स नंबर में गड़बड़ी और जरूरी ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण विवादों में रही। ट्रेड सर्टिफिकेट ना होने के चलते उसके कई शोरूम्स पर छापे मारे गए। वहीं फरवरी 2025 में कंपनी ने दावा किया कि उसने 25,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में 28% मार्केट शेयर हासिल किया।

लेकिन सरकारी वेबसाइट VAHAN पर दर्ज आकड़ों के अनुसार फरवरी में ओला के सिर्फ 8,600 वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ ।

22 अप्रैल को महाराष्ट्र में 121 स्टोर्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे

तीन दिन पहले महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्ट विभाग ने ओला के 121 स्टोर्स बंद करने के निर्देश दिए हैं। ट्रांसपोर्ट विभाग ने ओला के 146 स्टोर्स की जांच की थी,इनमें 121 से ज्यादा स्टोर्स बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के चल रहे थे।

दरअसल, पिछले महीने RTO ने महाराष्ट्र में ओला के कई स्टोर्स पर छापेमारी की थी। स्टोर्स पर ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते 192 व्हीकल्स को जब्त कर कारण बताओ नोटिस दिए गए थे।

ओला के स्टोर पर 4 बार हुई रेड

ओला के स्टोर्स पर देशभर में RTO कार्रवाई हुई थी। अब तक महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के 32 स्टोर्स पर रेड पड़ चुकी है। इसके अलावा राजस्थान में कुछ स्टोर्स पर भी कार्रवाई की गई है। इसमें 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है।

  • 8 मार्च- देशभर में ओला के कई स्टोर्स पर छापेमारी की गई। ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते कई स्टोर्स सील किए, इलेक्ट्रिक गाड़ियां जब्त की गईं।
  • 12 मार्च- मध्यप्रदेश के जबलपुर में 2 स्टोर पर RTO ने रेड मारी। इस दौरान ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जब्त किए।
  • 18 मार्च- इंदौर में 4 स्टोर पर छापा मारा। ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते कारण बताओ नोटिस दिया गया।
  • 17 से 19 मार्च- महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में 26 स्टोर पर रेड हुई। इसमें 36 व्हीकल्स को जब्त कर नोटिस दिए गए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में TVS पहले नंबर पर: ओला तीसरे नंबर पर फिसली; पिछले साल के मुकाबले बिक्री 60% घटी

Chandigarh Corona Case: चंडीगढ़ में कोरोना से 40 साल के मरीज की मौत, चार दिन पहले हुआ था भर्ती Haryana News & Updates

Chandigarh Corona Case: चंडीगढ़ में कोरोना से 40 साल के मरीज की मौत, चार दिन पहले हुआ था भर्ती Haryana News & Updates

Incognito Mode पर ना करें आंख मूंदकर भरोसा, छुपा नहीं रहता कुछ भी Today Tech News

Incognito Mode पर ना करें आंख मूंदकर भरोसा, छुपा नहीं रहता कुछ भी Today Tech News