[ad_1]
करनाल। बांसा गांव में एक घर में चार लोग पुलिस वाले बनकर आए और 33 हजार रुपये ले गए। उनके पास पिस्तौल भी थी। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में गीता ने बताया कि 20 अगस्त को उसके घर में चार व्यक्ति घुस गए। वह खुद को पुलिस वाले बता रहे थे। उनके पास पिस्तौल थी। उन्होंने कहा कि तेरा पति कहां है। वह चिट्टा बेचता है। इसके बाद उन्होंने घर की तलाशी ली फिर बैग में रखे 33 हजार रुपये ले गए। संवाद
[ad_2]
Karnal News: पुलिस वाले बनकर घर में घुसे और ले गए नकदी