[ad_1]
चीन रासायनिक संयंत्र में हुआ विस्फोट (सांकेतिक तस्वीर)
बीजिंग: चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत में मंगलवार को एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट हो गया। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ में आई खबर से यह जानकारी मिली है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, विस्फोट के बाद बचावकर्मियों के दलों को गाओमी शहर स्थित संयंत्र भेजा गया है। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद से ही आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय एक्टिव मोड में काम कर रहा है।अधिकारियों का कहना है कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कई KM दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
विस्फोट के बाद स्थानीय अग्निशमन और बचाव सेवाओं ने 55 वाहनों और 232 कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। विस्फोट स्थल से लगभग 3.5 किलोमीटर (2.2 मील) दूर होटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि उसने विस्फोट की जोरदार आवाज सुनी है।
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि, इससे पहले 2015 में उत्तरपूर्वी शहर तियानजिन में एक रासायनिक गोदाम में कई विस्फोट हुए थे। इन धमाकों में 100 से अधिक लोग मारे गए थे और हवा में जहरीला धुआं फैल गया था।
यह भी पढ़ें:
जानें पुतिन ने किसके लिए कहा ‘सिर्फ मूर्ख ही करते हैं समझौता, नहीं बिछाऊंगा Red Carpet’
फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने प्लेन में जड़ा थप्पड़, जानें वायरल VIDEO पर अब मैक्रों ने क्या कहा
[ad_2]
चीन के शांदोंग प्रांत में बड़ा हादसा, रासायनिक संयंत्र में हुआ भीषण विस्फोट


