[ad_1]
RCB IPL Trophy Winner: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज साल 2008 में हुआ था. अब तक के इतिहास में कुल 7 टीम आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने पांच-पांच बार IPL ट्रॉफी जीती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है, लेकिन क्या इस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है. दरअसल सच यह है कि RCB ने ट्रॉफी जीती है, लेकिन आखिर विराट कोहली के हाथ अब तक कोई ट्रॉफी नहीं लग पाई है.
RCB जीत चुकी है IPL का खिताब
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जरूर जीता है, लेकिन आईपीएल का नहीं. दरअसल यह बात है साल 2024 की जब RCB ने वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. बेंगलुरु ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था. विराट कोहली कई बार आईपीएल का फाइनल खेल चुके हैं, लेकिन अब तक उनके हाथ ट्रॉफी नहीं लगी है.
आरसीबी ने अब तक तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल खेला है. 2009 में उसे डेक्कन चार्जर्स और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त मिली थी. बेंगलुरु ने पिछले 8 सालों से IPL का फाइनल नहीं खेला है, क्योंकि आरसीबी की आखिरी खिताबी भिड़ंत 2016 में हुई थी जब उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रनों से हराया था. विराट कोहली तो अब तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं, लेकिन स्मृति मंधाना वो कप्तान हैं जिन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी को ट्रॉफी जिताई थी.
IPL 2025 में क्या है RCB का हाल
IPL 2025 की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक बनी हुई है. आरसीबी ने अब तक 13 मैचों में 8 जीत के बाद 17 अंक हासिल कर लिए हैं और उसके पास सीधे क्वालीफायर 1 में जाने का सुनहरा अवसर है.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
RCB ने जीता IPL का खिताब, लेकिन विराट कोहली के हाथ नहीं लगी ट्रॉफी, जानें क्या है सच