in

‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर परेश रावल के वकील बोले: स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और एग्रीमेंट कुछ भी नहीं मिला, ऐसे में कोई केस बनता ही नहीं Latest Entertainment News

‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर परेश रावल के वकील बोले:  स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और एग्रीमेंट कुछ भी नहीं मिला, ऐसे में कोई केस बनता ही नहीं Latest Entertainment News

[ad_1]

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म हेरा फेरी 3 विवाद पर पहली बीर परेश रावल के वकीलों आनंद एंड नाइक ने चुप्पी तोड़ी है। फिल्म छोड़ने के चलते एक्टर पर लग रहे आरोपों पर उन्होंने अपना पक्षा रखा और कहा कि फिल्म छोड़ने का उनका फैसला सही और कानून के मुताबिक है।

परेश रावल के वकीलों आनंद एंड नाइक ने आईएएनएस को बताया एक्टर को न तो फिल्म की कहानी दी गई, न ही स्क्रीनप्ले और न ही कोई एग्रीमेंट का ड्राफ्ट, जो कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए जरूरी था। इसके अलावा ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने उनके क्लाइंट (परेश रावल) को नोटिस भेजकर फिल्म बनाने पर आपत्ति जताई, इसलिए उनके क्लाइंट ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया और ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए। उन्होंने ‘टर्म शीट’ (शुरुआती समझौता) को भी खत्म कर दिया है।

ब्याज सहित लौटाए 11 लाख रुपए

परेश रावल के वकीलों ने कहा है कि अब रावल की फिल्म से कोई जिम्मेदारी नहीं बची है और उन्होंने जो पैसे लिए थे, वह 11 लाख रुपए ब्याज के साथ वापस भी कर दिए हैं। अक्षय कुमार की टीम ने कहा कि रावल के जाने से फिल्म की टीम, शूटिंग और खर्चों को नुकसान हुआ। लेकिन परेश के वकीलों का जवाब था कि पहले तो रावल को पैसे दिए गए, फिर नोटिस भेजा गया, जबकि कहानी और फिल्म का नाम भी तय नहीं था। इसलिए नुकसान की बात सही नहीं है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, परेश रावल ने मार्च महीने में फिल्म की टर्म शीट (शुरुआती समझौता) पर साइन किया था। यह साइनिंग उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग के दौरान की थी और वह भी बिना किसी कानूनी सलाह के। उस समय परेश रावल ने चिंता जताई थी क्योंकि उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं मिला था और स्क्रिप्ट या कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अक्षय ने उनसे कहा था, ‘चिंता मत करो, मुझ पर भरोसा करो। तुम्हें यह बाद में लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट में दिख जाएगा।’

अक्षय कुमार से अच्छी दोस्ती और विश्वास के चलते परेश रावल ने टर्म शीट पर साइन किया। एक सूत्र ने बताया कि अप्रैल में रावल से ‘हेरा फेरी 3’ के लिए एक प्रमोशनल वीडियो बनाने को कहा गया। उन्होंने फिर अक्षय से फिल्म की स्क्रिप्ट और कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सवाल किए। लेकिन उन्हें बताया गया कि वीडियो आईपीएल फाइनल से पहले बनाना जरूरी है, बाकी बातें बाद में तय की जाएंगी।

रिपोर्ट में आगे कहा गया, परेश रावल ने टर्म शीट पढ़े बिना ही साइन कर दिया। इसमें लिखा था कि उन्हें पूरी फीस का 99% फिल्म रिलीज के बाद ही मिलेगा। आम तौर पर फिल्मों में एक्टर्स को उनकी फीस शूटिंग के अलग-अलग हिस्सों में मिलती है।जैसे प्रोडक्शन से पहले, प्रोडक्शन के दौरान और फिल्म रिलीज के बाद। लेकिन इस टर्म शीट में रावल को साइन करते वक्त बहुत कम पैसा मिलता था और बाकी का बड़ा हिस्सा फिल्म रिलीज के बाद ही दिया जाना था। इन्हीं शर्तों के चलते परेश ने फिल्म छोड़ने का फैसला भी किया।

बता दें, एक्टर परेश रावल ने भी ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर मिले लीगल नोटिस को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने बताया कि उनके वकील अमीत नाइक ने कानूनी जवाब भेज दिया है। परेश ने कहा कि जवाब पढ़ने के बाद मामला शांत हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर परेश रावल के वकील बोले: स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और एग्रीमेंट कुछ भी नहीं मिला, ऐसे में कोई केस बनता ही नहीं

Venezuela’s Maduro wins landslide in election boycotted by opposition Today World News

Venezuela’s Maduro wins landslide in election boycotted by opposition Today World News

ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ से बाहर हुए 16 खिलाड़ी, अब इनके बीच है तगड़ी लड़ाई Today Sports News

ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ से बाहर हुए 16 खिलाड़ी, अब इनके बीच है तगड़ी लड़ाई Today Sports News