in

तेज गेंदबाज ने एक ODI मैच में रन लुटाने में ही लगाया ‘शतक’, घटिया रिकॉर्ड से कटाई नाक Today Sports News

तेज गेंदबाज ने एक ODI मैच में रन लुटाने में ही लगाया ‘शतक’, घटिया रिकॉर्ड से कटाई नाक Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
बैरी मैकार्थी

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए केसी कार्टी ने 170 रनों की पारी खेली। मैच में आयरलैंड के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। आयरलैंड के तेज बॉलर बैरी मैकार्थी ने मैच में 100 रन लुटा दिए।

बैरी मैकार्थी ने की खराब गेंदबाजी

बैरी मैकार्थी के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए और वह अपनी लाइन-लेंथ से पूरी तरह से भटके हुए नजर आए। उन्होंने अपने 10 ओवर में कुल 100 रन दिए। वह एक वनडे मैच में 100 रन लुटाने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले आयरलैंड के लिए एक वनडे मैच में इतने रन किसी भी बॉलर ने नहीं लुटाए थे। अब उन्होंने खराब प्रदर्शन से शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।

साल 2016 में किया था डेब्यू

बैरी मैकार्थी ने आयरलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम के लिए 47 वनडे मैचों में कुल 78 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 56 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हैं। वह आयरलैंड के लिए 3 टेस्ट मैचों में 14 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

केसी कार्टी ने लगाया शतक

आयरलैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के लिए केसी कार्टी और कप्तान साई होप ने अच्छा प्रदर्शन किया। कार्टी ने 170 रन बनाए। वहीं होप ने 75 रनों का योगदान दिया। जस्टिन ग्रीव्स ने 50 रन बनाए। आमिर जंगो ने 22 रन बनाए। इन प्लेयर्स की बल्लेबाजी की वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। इन बल्लेबाजों ने मैच में रनों की बरसात कर दी और 385 रन बना डाले।

यह भी पढ़ें:

ध्वस्त हुआ ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, इस बल्लेबाज ने सिर्फ इतनी गेंदों में ही जड़ा शतक; लगाए 9 छक्के

शतक लगाकर वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, टीम ने वनडे में बना दिया ये कीर्तिमान

Latest Cricket News



[ad_2]
तेज गेंदबाज ने एक ODI मैच में रन लुटाने में ही लगाया ‘शतक’, घटिया रिकॉर्ड से कटाई नाक

Net FDI decline reflects investment uncertainty in India: Jairam Ramesh  Business News & Hub

Net FDI decline reflects investment uncertainty in India: Jairam Ramesh  Business News & Hub

क्लासेन-हेड ने दिखाया बंपर शो, कोलकाता के छुड़ाए छक्के, हैदराबाद ने जीत के साथ कहा गुड बाय Today Sports News

क्लासेन-हेड ने दिखाया बंपर शो, कोलकाता के छुड़ाए छक्के, हैदराबाद ने जीत के साथ कहा गुड बाय Today Sports News