{“_id”:”683227e1a498663f3905eb14″,”slug”:”fire-broke-out-in-a-private-school-clothes-of-a-drama-troupe-burnt-and-three-vehicles-damaged-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-134515-2025-05-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: निजी स्कूल में लगी आग, नाटक मंडली के कपड़े जले व तीन वाहन हुए क्षतिग्रस्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 25 May 2025 01:41 AM IST
लिटिल हार्ट स्कूल में लगी आग से उठता धुआं।
भिवानी। शहर के हालुवास गेट स्थित एक निजी स्कूल के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त स्कूल में कोई बच्चा नहीं था। विद्यालय के चौकीदार ने इसकी सूचना दमकल को दी। जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। आग की वजह से नीचे खड़े तीन वाहन भी चपेट में आ गए। जिस हिस्से में आग लगी थी उस कमरे के अंदर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कपड़े और डंबल रखे थे।
Trending Videos
हालुवास गेट स्थित निजी विद्यालय में आग की सूचना पाकर प्रबंधन समिति सदस्य भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं विद्यालय में हादसे के वक्त चौकीदार और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विद्यालय के बाहरी हिस्से में धुआं उठता हुआ आसपास के लोगों ने देखा था।
थोड़ी देर बाद ही बाहर आग की लपटें भी उठती दिखाई देने लगी। विद्यालय के बाहर ही दो स्कूटी और एक बाइक भी खड़ी थी। जिस पर आग लगने के बाद पिघले हुए प्लास्टिक के हिस्से गिरने की वजह से ये तीनों वाहन भी नष्ट हो गए। विद्यालय परिसर के अंदर लगे फायर सेफ्टी सिस्टम की वजह से अधिकांश आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
[ad_2]
Bhiwani News: निजी स्कूल में लगी आग, नाटक मंडली के कपड़े जले व तीन वाहन हुए क्षतिग्रस्त