हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में पंचायती राज एसडीओ कार्यालय शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। बवाल इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। पंचायती राज एसडीओ कार्यालय में जमकर लात-घूसे चले और कार्यालय दंगल का अखाड़ा बन गया।
#
Trending Videos
पंचायती राज विभाग के उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में ग्रामीणों ने भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा व उसके समर्थकों के साथ मारपीट की। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता धर्मपाल शर्मा की तरफ से गांव भुंदडवास के सरपंच की पिटाई की गई थी। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने धर्मपाल शर्मा व समर्थकों की धुनाई कर डाली।
#
पुलिस सुरक्षा में पूर्व मंडल अध्यक्ष को पंचायत समिति कार्यालय से बाहर निकाला गया। वहीं गांव भुंदड़वास के सरपंच सरवजीत सिंह ने बताया कि वह एसडीओ के कार्यालय में बैठा था। उस दौरान बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने उसके साथ धक्का मुक्की की। फिर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसकी पगड़ी भी उतार दी। इसके बात कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों के लोगों को शांत करवाया और उन्हें कार्यालय से बाहर ले गए।