छह सितंबर की सुनवाई में दो गवाहों के बयान होंगे दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। प्रिंस हत्याकांड में पीटी टीचर से बचाव पक्ष की जिरह मंगलवार को पूरी हो गई। अब छह सितंबर की सुनवाई में स्कूल बस परिचालक और स्कूल नर्स के अदालत में बयान दर्ज किए जांएगे।
पांच जुलाई की पिछली तारीख पर पीटी टीजर तरुण दत्ता ने अपने बयान में बताया था कि आठ सितंबर 2017 को सुबह स्कूल की बसों से विद्यार्थियों को कक्षा में भेजकर दूसरी मंजिल पर चले गए थे। थोड़ी देर बाद आरोपी भोलू ने पीटी टीचर को आकर बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर बाथरूम के बाहर एक छात्र खून की उल्टी कर रहा है। जब नीचे जाकर देखा तो कोई भी नहीं था। सिर्फ खून पड़ा हुआ था। रिसेप्शन पर पहुंचे तो प्रिंस को गाड़ी में लिटाया हुआ था। इसके बाद प्रिंस को बस से अस्पताल के लिए भेजा गया था। अस्पताल भेजने के बाद बाथरूम में जाकर देखा तो वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू पड़ा हुआ था। स्कूल में मौजूद एक अभिभावक ने बस परिचालक अशोक के कपड़े पर लगे खून को साफ करने से मना किया था। इस मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र एवं न्यायाधीश तरुण सिंगल की अदालत में चल रही है। आठ सितंबर 2017 को प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रिंस की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अब छह सितंबर की तारीख नियत की है।
प्रिंस हत्याकांड : बचाव पक्ष की पीटी टीचर से जिरह पूरी