in

पानीपत में युवक ने किया सुसाइड: लव मैरिज के बाद सास ने बेटी भेजने के नाम पर मांगे एक करोड़; SI मौसा ने दी धमकी – Panipat News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के पानीपत में सेक्टर 13-17 में पुलिस थाने के समीप शराब के ठेके के पास एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। जानकारी के मुताबिक युवक ने एक साल पहले लव मैरिज की थी। वह अपनी पत्नी को उसके मायका से लाना चाहता था। लेकिन लड़की की मां ने एक करोड़

.

जिससे लड़का परेशान रहने लगा। इतना ही नहीं, लड़की के समालखा थाना में तैनात SI मौसा ने युवक को केस में फंसाने की धमकी दी। इन सब बातों से आहत होकर युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है।

जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, उसकी मां, उसके मौसा, मामा को ठहराया है। परिजनों ने सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था

जानकारी देते हुए मृतक शोभित(22) के पिता धर्मपाल ने बताया कि वह जाटल रोड का रहने वाला है। शोभित से बड़ी उसकी तीन बेटियां मनीषा, प्रियंका व रेणू है। शोभित सेक्टर 13-17 में एक शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। शोभित मंगलवार सुबह काम पर गया था। वह रात को घर नहीं आया।

उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश की लेकिन उसका भेद नहीं लगा। सुबह उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर 13-17 में शराब ठेके के पास पेड़ पर शोभित का शव फंदे से लटका हुआ है। वह सूचना मिलते ही यहां पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। उसकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला।

सुसाइड नोट में शोभित ने अपनी मौत का जिम्मेदार एनएफएल कॉलोनी निवासी मनीषा, उसकी मां रीना टीनू राठी व मनीषा के सब इंस्पेक्टर मौसा रमेश को बताया था। इनकी प्रताड़ना से परेशान होकर शोभित ने अपनी जीवनलीला समाप्त की। उन्होंने इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

ये लिखा है सुसाइड नोट में
मैं शोभित पुत्र धर्मपाल निवासी पूजा विहार कॉलोनी, जाटल रोड का रहने वाला हूं। मेरी लव मैरिज 26 मार्च 2023 को मनीषा पुत्र जितेंद्र निवासी एनएफएल कॉलोनी के साथ पानीपत कोर्ट में हुई थी। मैंने उसको अब अपने घर लाने के लिए उसकी मां रीना टीनू राठी से बात की थी।

मनीषा व उसकी मां रीना टीनू राठी ने उसको एक करोड़ रुपए लाकर दिखाने की बात कही। इससे मैं मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। मनीषा का मौसा रमेश समालखा पुलिस थाना में इंस्पेक्टर है। उसने उसके मामा राजेंद्र देशवाल को 18 अगस्त को समालखा पुलिस थाना में बुलाकर धमकाया।

उसने कहा कि इनकी लव मैरिज कैंसिल करवाओ नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। उसने इनके दबाव में 20 अगस्त को जो इन्होंने कहा वह लिखकर दे दिया। इसके बाद भी उसको इतना टॉर्चर किया गया कि वह जान देने को मजबूर हो गया।

मेरी मौत के जिम्मेदार, मनीषा, उसकी मां रीना टीनू राठी व रमेश इंस्पेक्टर समालखा पुलिस थाना है। मुझे राजेंद्र मामा जी, माता जी, पापा जी, मेरी बहनों, मेरे भाइयों माफ कर देना, मैं जिंदगी से हार गया।

[ad_2]

Source link

Pakistan police charge man with cyber terrorism over misinformation that led to riots in UK Today World News

पीएम मोदी से वारसॉ में भारतीयों ने की मुलाकात, बोले- यह बेहद अद्भुत दिन है – India TV Hindi Today World News