in

Karnal News: महिला की बेरहमी से हत्या, पहचान छिपाने के लिए मुंह पर डाला कैमिकल Latest Haryana News

Karnal News: महिला की बेरहमी से हत्या, पहचान छिपाने के लिए मुंह पर डाला कैमिकल Latest Haryana News

[ad_1]

– हाथ और पैर बांध कट्टे में बंदकर गन्ने के खेत में फेंका शव

Trending Videos

– बांए हाथ पर लिखा पीके, पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। एक महिला की बेरहमी से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। कर्ण विहार स्थित गन्ने के खेत में शव कट्टे में बंधा हुआ मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कट्टे से शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार महिला के हाथ-पैर बंधे थे। मुंह पर नमक व केमिकल डाला गया था ताकि उसकी पहचान न हो सके। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई थी।

जानकारी के अनुसार शेखपुरा गांव निवासी फौजी के खेत में मंगलवार की शाम को लेबर गन्ने के बंडल बांध रही थीं। इस दौरान उनको वहां एक भारी कट्टा मिला। जब उन्होंने इसे खोला तो उसमें महिला का शव मिला, जिस पर एक चादर लिपटी हुई थी और उसके पैर बंधे हुए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए। टीम ने बताया कि शव में कीड़े पड़े हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हत्या कई दिन पहले की गई होगी। महिला के बांए हाथ पर पीके लिखा हुआ है। वहीं पुलिस टीम को घटनास्थल के पास कैमिकल की चार से पांच खाली बोतलें भी मिली हैं। जिनका महिला के ऊपर उपयोग किया गया है।

पुलिस को खेत में कट्टे में महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे टीम सहित मौके पर पहुंचे। शव की हालत देखकर लगता है कि यह कई दिन पुराना है। महिला के हाथ पर पीके लिखा हुआ है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।

राजपाल, थाना प्रभारी, सदर

[ad_2]
Karnal News: महिला की बेरहमी से हत्या, पहचान छिपाने के लिए मुंह पर डाला कैमिकल

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:  लक्ष्मी के मामले में सावधानी का व्यवहार करना चाहिए Politics & News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: लक्ष्मी के मामले में सावधानी का व्यवहार करना चाहिए Politics & News

Karnal News: खेत में मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त Latest Haryana News

Karnal News: खेत में मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त Latest Haryana News