{“_id”:”682f7dfe8ec1dc1a7d0b7f43″,”slug”:”one-arrested-with-illegal-point-32-bore-pistol-hisar-news-c-21-hsr1020-631717-2025-05-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: प्वांइट 32 बोर अवैध पिस्तौल के साथ एक काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज़ एजेंसी
Trending Videos
बरवाला। पुलिस ने ढाणी गारन मार्ग पर वीरवार को अवैध पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्वाइंट 32 बोर की अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा गया युवक हिसार के टिब्बा दानाशेर निवासी प्रवेश है। पुलिस ने प्रवेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ढाणी गारन के टी प्वाइंट पर गश्त के दौरान पहुंची थी। तभी ढाणी की तरफ से पुलिस को एक युवक आता दिखाई दिया, जोकि सामने पुलिस को देखकर मुड़ गया। पुलिस को युवक पर संदेह हुआ तो पुलिस ने युवक को रोक लिया। जब युवक की तलाशी ली तो पुलिस को उसके पास से एक प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस पिस्तौल सहित युवक को थाने में ले आई व उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Hisar News: प्वांइट 32 बोर अवैध पिस्तौल के साथ एक काबू