in

नई गाड़ी खरीदी है तो कार इंश्योरेंस लेते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें Business News & Hub

नई गाड़ी खरीदी है तो कार इंश्योरेंस लेते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें Business News & Hub

Photo:FILE कार इंश्योरेंस

भारत में नई कार खरीदने पर कार इंश्योरेंस लेना कानूनी तौर पर जरूरी है। यह आपकी गाड़ी को किसी भी नुकसान या आपको या दूसरों को चोट लगने की स्थिति में होने वाले बड़े वित्तीय नुकसान से बचाता है। अगर आप पहली बार कार खरीद रहे हैं, तो इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

2 तरह के होते हैं कार इंश्योरेंस

थर्ड-पार्टी बीमा : यह कानूनी रूप से न्यूनतम जरूरत है। यह सिर्फ किसी तीसरे व्यक्ति की संपत्ति को हुए नुकसान या उसे लगी चोट को कवर करता है।

व्यापक बीमा : यह थर्ड-पार्टी बीमा के साथ-साथ आपकी अपनी कार को हुए नुकसान को भी कवर करता है। पूरी तरह से सुरक्षित रहने के लिए हमेशा व्यापक बीमा लेना बेहतर होता है।

अपनी जरूरतें समझें

कार इंश्योरेंस खरीदते समय अपनी जरूरतों को समझना अहम है। आपकी पॉलिसी का प्रीमियम आपकी कार के बीमित घोषित मूल्य (IDV) पर निर्भर करता है, जो आपकी कार का मौजूदा बाजार मूल्य है। बेहतर कवरेज के लिए ज़्यादा IDV चुनें। साथ ही, व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, इंजन प्रोटेक्शन कवर जैसे ऐड-ऑन कवर पर भी विचार करें।

पॉलिसी की तुलना करें

बाज़ार में कई कार इंश्योरेंस पॉलिसियां उपलब्ध हैं। अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छी पॉलिसी खोजने के लिए विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम, सुविधाओं और ऐड-ऑन कवर की तुलना करना जरूरी है।

क्लेम सेटलमेंट रेशियो की जांच करें

क्लेम सेटलमेंट रेशियो यह दिखाता है कि एक बीमा कंपनी ने कुल दावों में से कितने प्रतिशत का निपटारा किया है। पॉलिसी खरीदने से पहले, जिस बीमा कंपनी पर आप विचार कर रहे हैं, उसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो जरूर देखें। ज़्यादा क्लेम सेटलमेंट रेशियो एक विश्वसनीय बीमा कंपनी की निशानी है जो आपके दावों का जल्दी निपटारा करेगी।

क्या कवर नहीं होता, यह भी जानें

सभी कार बीमा पॉलिसियों में कुछ चीज़ें कवर नहीं होतीं और यह हर कंपनी में अलग-अलग हो सकता है। पॉलिसी दस्तावेज को ध्यान से पढ़ना जरूरी है ताकि आपको पता चले कि क्या-क्या कवर नहीं है। आमतौर पर, शराब या ड्रग्स के प्रभाव में गाड़ी चलाने, युद्ध या परमाणु जोखिमों से होने वाला नुकसान इसमें शामिल नहीं होता है। क्लेम के समय किसी भी परेशानी से बचने के लिए इन बातों को अच्छी तरह समझना जरूरी है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/if-you-have-bought-a-new-car-then-keep-these-things-in-mind-while-taking-car-insurance-2025-05-23-1137358

करनाल: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को असम सरकार से मिली मदद, मंत्री केशव महंत ने दी सहायता राशि Latest Haryana News

करनाल: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को असम सरकार से मिली मदद, मंत्री केशव महंत ने दी सहायता राशि Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: घर में घुसकर दंपती को पीटा, दो पर केस  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: घर में घुसकर दंपती को पीटा, दो पर केस Latest Haryana News