in

देर रात भूकंप के झटकों से हिला भारत का पड़ोसी देश, जानें कितनी थी तीव्रता Today World News

देर रात भूकंप के झटकों से हिला भारत का पड़ोसी देश, जानें कितनी थी तीव्रता Today World News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
सांकेतिक फोटो।

भारत के पड़ोसी देशों में एक के बाद एक लगाताप भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। चीन, नेपाल में हाल ही में भूकंप की घटनाएं तेज हो गई हैं। वहीं, म्यांमार में हाल ही में आए भूकंप ने तो हजारों लोगों की जान ले ली थी। भूकंप की लगातार बढ़ती घटनाओं ने लोगों के मन में खौफ भर दिया है। अब गुरुवार-शुक्रवार की देर रात को नेपाल में लोगों को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए हैं। आइए जानते हैं कितनी थी इस भूकंप की तीव्रता।

कितनी रही भूकंप की तीव्रता?

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी ने नेपाल में देर रात आए इस भूकंप के बारे में जानकारी दी है। नेपाल में ये भूकंप देर रात 1 बजकर 33 मिनट पर आया है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर था। अब तक भूकंप के कारण किसी भी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

ताजिकिस्तान में भी भूकंप

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि ताजिकिस्तान में भी शुक्रवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके लगे हैं। इस भूकंप का केंद्र धरती के धरती के 10 किलोमीटर भीतर था। ताजिकिस्तान में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है। भूकंप सुबह-सुबह 4 बजकर 21 मिनट पर आया।

क्यों आते हैं भूकंप?

दुनियाभर में वर्तमान समय में भूकंप की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ेगी भारत-जापान की साझेदारी, तोक्यो में आतंक पर बरसे विदेश सचिव विक्रम मिसरी

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने की ऐसी जबरदस्त धुलाई, पाकिस्तान में बढ़ी रिकॉर्डतोड़ महंगाई

Latest World News



[ad_2]
देर रात भूकंप के झटकों से हिला भारत का पड़ोसी देश, जानें कितनी थी तीव्रता

Rohtak News: 18 हजार विद्यार्थी देंगे दक्षता आधारित मूल्यांकन परीक्षा  Latest Haryana News

Rohtak News: 18 हजार विद्यार्थी देंगे दक्षता आधारित मूल्यांकन परीक्षा Latest Haryana News

Bhiwani News: क्लर्क की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: क्लर्क की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News