in

अमिताभ बच्चन ने नहीं छोड़ा केबीसी, सलमान के रिप्लेस करने की खबरें गलत Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन ने नहीं छोड़ा केबीसी, सलमान के रिप्लेस करने की खबरें गलत Latest Entertainment News

[ad_1]

Salman Khan Will Not Replace Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 25 सालों से टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में खबर आई थी. बिग बी कुछ पर्सनल रीजन की वजह से इस शो को छोड़ रहे हैं. ऐसे में शो की कमान बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान संभाले. लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग गया है. कहा जा रहा है कि ये खबरें बिल्कुल गलत है.

केबीसी को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान

दरअसल सोनी टीवी के एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को इस खबर की पुष्टि की है. सूत्र ने बताया कि, ये खबरें बिल्कुल सच नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, ‘केबीसी 17’ के होस्ट को बदलने के बारे में अभी मेकर्स से कोई बातचीत नहीं की गई है. उन्होंने कहा, “ये अजीब है कि ऐसी खबरें आ रही हैं. ऐसा कोई तरीका नहीं है कि बिग बी को शो में रिप्लेस किया जाए.”

कब शुरू होगा केबीसी का नया सीजन

सूत्र के अनुसार इस शो के प्रमोशनल वीडियो और पोस्टर पर भी बिग बी पहले से हैं. साथ ही वो जल्द ही शो के प्रोमो की शूटिंग भी करने वाले हैं. शो का ये सीजन जुलाई में फ्लोर पर आएगा और अगस्त के पहले हफ्ते में टेलीविजन पर आएगा.

सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

बता दें कि साल 2000 में KBC की शुरुआत हुई थी. तभी से अमिताभ बच्चन इस शो की कमान संभाल रहे हैं. उनकी होस्टिंग फैंस को भी खूब पसंद आती है. बिग बी की वजह से दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा इस शो से जुड़ा है और उसे खूब प्यार भी मिलता है. फिल्मों की बात करें तो बिग बी को आखिरी बार प्रभास और दीपिका के साथ ‘कल्कि’ में देखा गया था.

ये भी पढ़ें –

Aly Goni ने गर्लफ्रेंड Jasmin Bhasin को कह दिया छपरी, तो भड़क गए फैंस, बोले – ‘ब्रेकअप का बहाना ढूंढ रहा है’

 

 

[ad_2]
अमिताभ बच्चन ने नहीं छोड़ा केबीसी, सलमान के रिप्लेस करने की खबरें गलत

Mothers and their babies face starvation in Gaza, where hospitals are overwhelmed Today World News

Mothers and their babies face starvation in Gaza, where hospitals are overwhelmed Today World News

At least four killed and 17 trapped in China landslides Today World News

At least four killed and 17 trapped in China landslides Today World News