[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। बाढड़ा बस स्टैंड पर भीड़ का फायदा उठाते हुए जेबकतरों ने दो लोगों की जेब पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ितों की जेब से पर्स व मोबाइल चोरी किए गए। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इसकी शिकायत बस स्टैंड परिसर में अधिकारी को भी दी गई।
जेब कटने की सूचना मिलने के बाद डायल 112 टीम भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जेबकतरों का पता लगाने का प्रयास किया। हालांकि, इस दौरान बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी दुरुस्त नहीं मिले।
जेबकतरों का शिकार हुए बेरला निवासी आचार्य मनदीप ने बताया कि वह भिवानी की ओर जाने वाली राजस्थान रोडवेज बस में सवार हुए थे। जब वह बस में सवार हुए थे, उसी दौरान उनका पर्स चोरी किया गया है। पर्स में करीब चार हजार रुपये व जरूरी कागजात थे। वहीं, इसी दौरान गांव कारी धारणी निवासी रणधीर की जेब से मोबाइल फोन चोरी किर लिया गया।
फोटो -29
जेबकतरों की सूचना मिलने पर बस स्टैंड पहुंची पुलिस टीम। संवाद
[ad_2]
Charkhi Dadri News: जेबकतराें ने दो यात्रियों की जेब पर किया हाथ साफ