in

Sirsa News: 800 मीटर दौड़ में प्रथम रहे गोरीवाला के लखविंदर Latest Haryana News

Sirsa News: 800 मीटर दौड़ में प्रथम रहे गोरीवाला के लखविंदर Latest Haryana News

[ad_1]


​खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखातीं पुलिस अधीक्षक दी​​प्ति

सिरसा। शहर के स्वतंत्रता सेनानी वैद रामदयाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता अंडर 14 व 19 का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक ने 800 मीटर दौड़ के धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोरीवाला के लखविंदर प्रथम रहे। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Trending Videos

खंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता के स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक डबवाली को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज के इस दौर में खेल ही एक ऐसी चीज है, जिसके माध्यम से युवा नशे से दूर रह सकते हैं और जागरूक नागरिक बन सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे हैं। इन दिनों शराब, चरस, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी का पहले के मुकाबले चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शौक के कारण करता है, बाद में धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोइन, अफीम, चूरापोस्त आदी जानलेवा नशे का प्रयोग शुरू कर देता है। नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने गांव के लोगों को नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक रहने के लिए संदेश दिया। उन्होंने सभी लोगों से स्वयं बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, प्रभारी सुरक्षा शाखा उप निरीक्षक सुभाष चंद्र, प्रभारी थाना शहर उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, प्रभारी चौकी गोल बाजार जगपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह नाहर, नोडल अधिकारी गुरप्रीत सिंह, राजेन्द्र जाखड़, वाइस प्रिंसिपल पवन कुमार, प्रेमिका बिश्नोई, सुभाष पूनिया, कृष्ण कायत व अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे।

[ad_2]
Sirsa News: 800 मीटर दौड़ में प्रथम रहे गोरीवाला के लखविंदर

Mahendragarh-Narnaul News: आचार संहिता के दौरान भी 127.64 करोड़ से गांवों में होंगे विकास कार्य  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: आचार संहिता के दौरान भी 127.64 करोड़ से गांवों में होंगे विकास कार्य Latest Haryana News

Haryana: सिरसा में एक ही दिन में मिले दो अज्ञात शव, काली माता मंदिर के पास झाड़ियों की घटना Latest Haryana News

Haryana: सिरसा में एक ही दिन में मिले दो अज्ञात शव, काली माता मंदिर के पास झाड़ियों की घटना Latest Haryana News