in

IT Layoffs: छंटनी के रास्ते पर आगे बढ़ी एक और दिग्गज आईटी कंपनी, सैकड़ों कर्मचारी भेजे जाएंगे घर  Business News & Hub

IT Layoffs: छंटनी के रास्ते पर आगे बढ़ी एक और दिग्गज आईटी कंपनी, सैकड़ों कर्मचारी भेजे जाएंगे घर  Business News & Hub

[ad_1]

Five9: आईटी सेक्टर (IT Sector) में साल 2023 से शुरू हुआ छंटनी का दौर 2024 में भी जारी है. कर्मचारियों को एक के बाद एक कई बड़ी कंपनियों से भी छंटनी की बुरी खबर मिली है. अब कुछ ऐसा ही हाल कॉल सेंटर सॉफ्टवेयर कंपनी फाइव9 (Five9) के कर्मचारियों के साथ भी हुआ है. फाइव9 ने अपने वर्कफोर्स में लगभग 7 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. कंपनी के इस फैसले का बुरा असर 200 से ज्यादा कर्मचारियों पर पड़ेगा. 

कंपनी में 2684 परमानेंट कर्मचारी, 200 पर गिरेगी गाज 

फाइव9 के सीईओ माइक बर्कलैंड (Mike Burkland) ने छंटनी के इस फैसले के बारे में कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए सूचना दी है. साथ ही फाइव9 ने रेगुलेटरी फाइलिंग में भी इसका ऐलान किया है. माइक बर्कलैंड ने लिखा है कि हमें अपने कुछ कर्मचारियों को निकालने का कठिन निर्णय लेना पड़ रहा है. कंपनी में लगभग 2684 परमानेंट कर्मचारी हैं. इनमें से करीब 200 लोगों को घर भेज दिया जाएगा. कंपनी के सीईओ ने कहा कि हमें प्रॉफिट के साथ ग्रोथ बरकरार रखनी है. साथ ही शेयरहोल्डर्स को भी संतुष्ट रखना है. 

कर्मचारियों को देने पड़ेंगे लगभग 1.5 करोड़ डॉलर

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के बताया कि उन्हें इस छंटनी के चलते कर्मचारियों को 1.2 करोड़ डॉलर से लेकर 1.5 करोड़ डॉलर तक देने पड़ेंगे. यह पैसा कंपनी तीसरी और चौथी तिमाही में उपलब्ध करा देगी. फाइव9 के साथ लगभग 1400 कंपनियां जुड़ी हुई हैं. माइक बर्कलैंड ने इस छंटनी को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि हमें अपने कुछ अच्छे साथियों को खुद से अलग करना पड़ेगा. हालांकि, कंपनी के लिए नई रणनीति पर काम करने के लिए ऐसा करना जरूरी था. 

छंटनी से कंपनी बचा सकेगी 3.5 करोड़ डॉलर, बढ़ जाएगा मुनाफा 

एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस छंटनी के जरिए लगभग 3.5 करोड़ डॉलर बचा सकेगी. इससे कंपनी का मुनाफा लगभग 20 फीसदी बढ़ सकता है. इसके अलावा कंपनी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर भी काम कर सकेगी. एआई की मदद से वह अपना कारोबार भी बढ़ा पाएंगे.

ये भी पढ़ें 

ITR Verification: आईटीआर वेरिफिकेशन के लिए बचे सिर्फ 10 दिन, चूके तो रिफंड फंसेगा-भरना पड़ेगा जुर्माना

[ad_2]
IT Layoffs: छंटनी के रास्ते पर आगे बढ़ी एक और दिग्गज आईटी कंपनी, सैकड़ों कर्मचारी भेजे जाएंगे घर 

रेड मीट खाने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ता है, रिसर्च में हुआ खुलासा Health Updates

रेड मीट खाने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ता है, रिसर्च में हुआ खुलासा Health Updates

हरियाणा में बन सकता है नया गठबंधन, JJP और AAP आ रहे साथ; दुष्यंत चौटाला ने रखी ये शर्त Politics & News

हरियाणा में बन सकता है नया गठबंधन, JJP और AAP आ रहे साथ; दुष्यंत चौटाला ने रखी ये शर्त Politics & News