[ad_1]
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार रात 1 बजे एक ऑटो चालक ने बिहार से ट्रेन में आए एक प्रवासी मजदूर से छीनाझपटी का प्रयास किया। घायल बिहार निवासी रोहित ने बताया कि वो बिहार से अपने दोस्त के साथ बिहार से ट्रेन में सवार होकर आया था।
स्टेशन के बाहर आने पर चंडीगढ़ 6 फेस में जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक ऑटो चालक आया। पहले तो ऑटो में सवार होने के लिए बोलता रहा। जब उसे बोला कि बस में जाना है तो उसने पहले छीनाझपटी का प्रयास किया।
जब दूर किया तो चालक ने अचानक धक्का देकर एक चलते हुए ऑटो के आगे धक्का देकर भाग गया। टक्कर लगने पर टांग में फ़्रेक्टर आ गया। फिलहाल रोहित नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है।
[ad_2]
Source link