- Hindi News
- Business
- Power couple of philanthropy mukesh ambani and nita ambani among top donors in time100 list
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुकेश और नीता अंबानी दानवीरों की टाइटन कैटेगिरी में शामिल किया गया है।
टाइम मैगजीन ने आज यानी, मंगलवार 20 मई को पहली बार दुनिया के टॉप 100 परोपकारियों की लिस्ट जारी की है। इसे लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को शामिल किया गया है।
मुकेश और नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन के जरिए 2024 में ₹407 करोड़ दान किए थे। ये फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करता है।
इसके अलावा लिस्ट में विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी और जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ को शामिल किया गया है।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी टाइटन्स कैटेगरी में शामिल
- टाइटन्स कैटेगरी: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी
- लीडर्स कैटेगरी: भारत से कोई भी नहीं है। अलीबाबा के फाउंडर जैक मा शामिल
- ट्रेलब्लेजर्स कैटेगरी: जिरोधा के फाउंडर निखिल कामथ को में शामिल किया है
- इनोवेटर्स कैटेगरी: भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार और लेखक आनंद गिरिधरदास
वॉरेन बफेट और जैक मा जैसे बड़े बिजनेसमैन भी शामिल
- टाइटन्स कैटेगरी: फुटबॉलर डेविड बेकहम और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे शामिल
- लीडर्स कैटेगरी: फोर्ड फाउंडेन के 10वें प्रेसिडेंट डेरेन वॉकर, चीनी एंटरप्रेन्योर जैक मा शामिल
- ट्रेलब्लेजर्स कैटेगरी: सिंथिया और जॉर्ज मिशेल फाउंडेशन की चेयरपर्सन कैथरीन लोरेंज
- इनोवेटर्स कैटेगरी: डोनर्स ऑफ कलर नेटवर्क की को-फाउंडर हैली ली शामिल

अंबानी फाउंडेशन ने 10,000 युवाओं को स्कॉलरशिप दी
अंबानी परिवार ने 10,000 से ज्यादा युवाओं को स्कॉलरशिप देकर शिक्षित किया है। वहीं 500 से अधिक स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाया और 20 अस्पतालों का निर्माण करवाया है।
ग्रामीण इलाकों में सस्टेनेबल खेती और पानी बचाने के तरीके सिखाए, जिससे 10,000 से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ। इसके अलावा नीता अंबानी ने 1 लाख से ज्यादा महिलाओं को को स्किल ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाया है।
दुनिया के टॉप-25 अमीर परिवारों अंबानी फैमिली 8वें नंबर पर
इससे पहले ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार की लिस्ट जारी की थी। इसमें अंबानी परिवार को 8.45 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ 8वें नंबर पर रखा गया था। 3.5 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ भारत का ही का मिस्त्री परिवार 23वें नंबर पर रहा।
कंज्यूमर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार लिस्ट में सबसे ऊपर थे। लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर UAE और कतर के शाही परिवार थे।

अंबानी फैमिली की वेल्थ भारत की GDP का 10%
सितंबर में बार्कलेज-हुरून इंडिया की मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस 2024 की लिस्ट जारी हुई थी। इसके मुताबिक अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन है, ये भारत की GDP का लगभग 10% है।
बार्कलेज-हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में फैमिली का बिजनेस एम्पायर एनर्जी, रिटेल और टेलिकॉम सेक्टर्स का ऑपरेशन करता है। बार्कलेज-हुरून इंडिया की यह रैंकिंग 20 मार्च 2024 तक कंपनी की वैल्यूएशन पर बेस्ड है।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/power-couple-of-philanthropy-mukesh-ambani-and-nita-ambani-among-top-donors-in-time100-list-135066586.html