[ad_1]

कुरुक्षेत्र। शहर में अलग-अलग जगह से चोर दुकान के गुल्लक से 40 हजार रुपये नकदी चुराकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली। थाना शहर थानेसर में दर्ज शिकायत में मनबीर सिंह निवासी वशिष्ट काॅलोनी ने बताया कि उसकी कॉलोनी में किराने की दुकान है। सुबह करीब सवा 11 बजे उसकी मां दुकान पर बैठी हुई थी। वह दूध बेचने के लिए गया हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे वह दुकान पर वापस आया तो गुल्लक से 16 हजार रुपये चोरी हो गए थे। दूध बेचने जाने से पहले उसने यह रकम सामान खरीदने के लिए गुल्लक में रखी थी।
उधर, थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में अनिल वधवा निवासी झांसा रोड ने बताया कि रक्षाबंधन की शाम करीब छह बजे वह अपनी कन्फेक्शनरी की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी एक युवक स्कूटी पर आया और उससे खाने-पीने का कुछ सामान मांगा। वह सामान लेने के लिए दुकान की पिछली तरफ गया तो तभी युवक ने उसकी गुल्लक में रखे 24 हजार रुपये निकाल लिए और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Kurukshetra News: दो दुकानों से 40 हजार रुपये की नकदी चोरी