अंबाला सिटी। बडौली गांव में युवक से मारपीट के बाद कपड़े उतारकर वीडियो बनाने वाले तीन आरोपियों को नग्गल थाना पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों बडौली निवासी हरजोत, अजय सैनी व अक्षय को सोमवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Trending Videos
प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि आरोपियों व घायल युवक में एक लड़की से बातचीत को लेकर रंजिश चल रही थी। नग्गल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कर्मबीर ने बताया कि जल्द ही तीन अन्य आरोपी को काबू कर लिए जाएंगे। चाकू भी बरामद कर लिया जाएगा।
—
#
यह है पूरा मामला
शिकायतकर्ता बडौली गांव निवासी विनीत ने बताया कि वह बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। 16 मई की शाम दोस्त दीपांशु को लेने नग्गल जा रहा था। टांगरी नदी के पुल पर पीछे से बाइक पर आए चार बदमाशों ने बाइक रोक ली। बाइक छीनकर व जेब से चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद आरोपी उसे कलेरा गांव की ओर ले गए। धमकाया कि अगर चिल्लाए तो पेट में चाकू घाेंप देंगे। आरोपी उसे एक दुकान में बने कमरे में ले गए, जहां पहले से दो और लोग बैठे थे। मारपीट करने के बाद कपड़े उतार वीडियो भी बनाई। गला घोंटते हुए गले से सोने की चेन भी तोड़ ली। शोर सुनने के बाद राहगीर रुके तो आरोपी फरार हो गए।