in

Bhiwani News: जल जनित संक्रमित मरीजों का लगा अस्पताल में तांता, रोजाना 50 से अधिक आ रहे मरीज Latest Haryana News

Bhiwani News: जल जनित संक्रमित मरीजों का लगा अस्पताल में तांता, रोजाना 50 से अधिक आ रहे मरीज Latest Haryana News



भिवानी के नागरिक अस्पताल में ​स्थित प्रयोगशाला के बाहर लगी मरीजों की भीड़।

भिवानी। शहरी दायरे में गंदे पानी की आपूर्ति के नतीजतन लोग जल जनित बीमारियों के संक्रमण से घिर रहे हैं। रोजाना ही करीब 50 से अधिक मरीज जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। वहीं चिकित्सक भी लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दे रहे हैं, जबकि दूषित पानी के इस्तेमाल से बचने के लिए भी आगाह कर रहे हैं।

Trending Videos

बारिश के मौसम में पेयजल आपूर्ति में भी मिट्टी युक्त पानी की आपूर्ति हो रही है। क्लोरिनेशन के बावजूद मिट्टी के साथ पानी की आपूर्ति में जीवाणु पहुंच रहे हैं, जो लोगों के पेट में संक्रमण पैदा कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी संभावित जगहों पर पानी के सैंपल करा रहा है। ये सैंपल भी फेल आ रहे हैं।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का दावा है कि ऐसे मौसम में डबल क्लोरिनेशन के बाद ही आपूर्ति दी जा रही है। वहीं शहर की कई कॉलोनियों में लीकेज की समस्या बढ़ने से भी दिक्कतें बढ़ी हैं। इन इलाकों में गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की लैब में भी जांच के लिए मरीज जुट रहे हैं।

जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में फिजिशियन डॉ. यतीन गुप्ता का कहना है कि ऐसे मौसम में जल जनित बीमारियों के संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। वहीं ओपीडी में जुटे मरीज भी बुखार, उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। ऐसे मरीजों को ठीक होने में भी आठ से दस दिन लग रहे हैं।

इस समय जल जनित बीमारियों के संक्रमण के ज्यादा मरीज आ रहे हैं, जिन्हें उपचार के साथ-साथ उबालकर पानी के सेवन की सलाह दी जा रही है। आम तौर पर बारिश में पानी के अंदर जीवाणुओं की संख्या बढ़ जाती है, जो लोगों की सेहत को बिगाड़ रहे हैं। इससे बचाव का बेहतर तरीका पानी को उबालकर ही प्रयोग करें। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। – डॉ. यतिन गुप्ता, फिजिशियन, जिला नागरिक अस्पताल भिवानी।

पानी के सैंपल की रिपोर्ट का ब्योरा

माह- सैंपल- सही पाए- सैंपल फेल

जनवरी- 1016- 900- 116

फरवरी- 561- 470- 91

मार्च- 1811- 1673- 138

अप्रैल- 1223- 1000- 223

मई- 1513- 1100- 413

जून- 1204- 802- 402

जुलाई- 1355- 1001- 354

कुल: 8683- 6946- 1737


Bhiwani News: जल जनित संक्रमित मरीजों का लगा अस्पताल में तांता, रोजाना 50 से अधिक आ रहे मरीज

Gurugram News: एसबीआई का अधिकारी बनकर युवक से 99 हजार की ठगी  Latest Haryana News

Gurugram News: एसबीआई का अधिकारी बनकर युवक से 99 हजार की ठगी Latest Haryana News

प्रिंस हत्याकांड : बचाव पक्ष की पीटी टीचर से जिरह पूरी  Latest Haryana News

प्रिंस हत्याकांड : बचाव पक्ष की पीटी टीचर से जिरह पूरी Latest Haryana News