in

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इस इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने किए दाखिल किए 77 पेटेंट Latest Haryana News

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इस इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने किए दाखिल किए 77 पेटेंट Latest Haryana News

[ad_1]

Chandigarh University : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पिछले कुछ साल में रिसर्च एंड इनोवेशन के लिए सेंटर ऑफ एग्जीलेंस का केंद्र बनकर उभरी है. अब इस यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने रिकॉर्ड 77 पेटेंट फाइल किए हैं. मतलब 77 आविष्कार किए हैं. ये पेटेंट कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के स्टूडेंट नवजोत सिंह ने फाइल किए हैं. जिसमें ‘रिवोल्यूशनाइजिंग नेटवर्क सिक्योरिटी विद सस्टेनबिलिटी’ और इंटेलिजेंट IoT-इनेबल्ड लाइब्रेरी बुकशेल्फ शामिल हैं. उनकी पेटेंट सूची में रिवोल्यूशनरी पोर्टेबल डिवाइस इंटीग्रेटिंग नैनो सेंसर और प्लांट पैथोजेन्स की शुरुआती पहचान के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), नेटवर्क में विसंगति का पता लगाने के लिए रियल टाइम एआई से संचालित सिस्टम और कॉम्पैक्ट फॉर्म में रिवोल्यूशनरी हैंडहेल्ड साइबर सिक्योरिटी डिवाइस भी शामिल हैं.

नवजोत सिंह पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी हैं. वह अपने क्रांतिकारी इनोवेशन के लिए कई अवार्ड जीत चुके हैं. उन्हें बड़ौदा अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें 31000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया था. इसके अलावा 56वें इंजीनियर्स डे के मौके पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बेस्ट रिसर्चर ऑफ द ईयर का भी पुरस्कार मिला था. उन्होंने भारत सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में 35 टीमों के बीच क्वॉलिफाई किया है.

समाार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नवजोत ने कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ई-सिक्योरिटी हैकाथॉन 2024 में छठवां स्थान हासिल किया है. इसमें कुल 100 टीमों ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM), गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन और तैयारी 2023 पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भी पहला स्थान हासिल किया था.

हासिल कर चुके हैं कई अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवजोत को बीपी इंटरनेशनल से कैलिफोर्निया में बुक चैप्टर रिव्यू के लिए एक्सीलेंस सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी से बुशफायर पर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. उनका चयन सोसाइटी फॉर रिसर्च डेवलपमेंट (एसआरडी) में टेक्निकल प्रोग्राम कमेटी के मेंबर के तौर पर भी हुआ है.

पब्लिश हो चुके हैं 70 से ज्यादा रिसर्च पेपर

नवजोत सिंह के 70 से अधिक रिसर्च पेपर और बुक चैप्टर पब्लिश हो चुके हैं. उन्हें IEEE-इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटेलिजेंट कंट्रोल एंड एनर्जी सिस्टम्स (IEEE-ICPEICES 2024), इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रीसेंट डेवलपमेंट्स इन साइबर सिक्योरिटी ReDCySec-2024, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस एंड कंप्यूटिंग एप्लीकेशन्स (ICCICA-2024), इंटरनेशनल सिम्पोजियम ऑन कंप्यूटिंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम्स फॉर इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन्स (ComSIA), सेकंड इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेटा साइंस एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (ICDSIS-2024) में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन भी अवार्ड मिल चुका है.

Tags: Education, Education news

[ad_2]

Source link

Libya’s instability has ’quite rapidly’ deteriorated and will worsen if no elections, says U.N. envoy Today World News

Libya’s instability has ’quite rapidly’ deteriorated and will worsen if no elections, says U.N. envoy Today World News

अमिताभ बच्चन ने 1 सीन के लिए डर-डरकर चलाई थी बाइक, सालों बाद सुनाया किस्सा, बोले- ‘हमारी हालत बहुत नाजुक थी’ Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन ने 1 सीन के लिए डर-डरकर चलाई थी बाइक, सालों बाद सुनाया किस्सा, बोले- ‘हमारी हालत बहुत नाजुक थी’ Latest Entertainment News