in

Haryana Election: कुलदीप, कृष्ण पंवार प्रबंधन तो धनखड़ और किरण की देखरेख में बनेगा BJP का घोषणा पत्र Latest Haryana News

Haryana Election: कुलदीप, कृष्ण पंवार प्रबंधन तो धनखड़ और किरण की देखरेख में बनेगा BJP का घोषणा पत्र  Latest Haryana News

[ad_1]


भाजपा की बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के रोहतक में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया के साथ प्रबंधन समिति संयोजक कुलदीप बिश्नोई, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार भी मौजूद रहे। मंंथन के बाद समिति सदस्यों को विधानसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारियां तय की गई हैं।

Trending Videos

इनको सौंपा दायित्व

कुलदीप बिश्नोई चुनाव प्रबंधन के संयोजक रहेंगे, जबकि कृष्णलाल पंवार व वेदपाल एडवोकेट सह संयोजक होंगे। अरविंद यादव चुनाव कार्यालय प्रमुख, हरविंद कोहली व राज शर्मा सह प्रमुख होंगे। दीपक कुमार को कार्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मानस डेका को कॉल सेंटर प्रमुख और आदित्य चावला व प्रशांत राणा को सह प्रमुख बनाया गया है।

अतिथि विभाग की प्रमुख रेणु डाबला व सह प्रमुख सुमित हुड्डा होंगे। चुनाव आयोग से संपर्क व न्यायिक मामले के प्रमुख वरिंद्र गर्ग और सह प्रमुख अरुण तेवतिया व नरेंद्र गुर्जर होंगे। जवाहर यादव को मीडिया प्रमुख और संजय शर्मा, अरविंद सैनी, ईश राणा व अशोक छाबड़ा को सह प्रमुख बनाया गया है। मीडिया संपर्क की जिम्मेदारी प्रमुख के तौर पर अशोक छाबड़ा और सह प्रमुख के तौर पर शमशेर खरक व नवीन गर्ग की रहेगी।

यमुनानगर के मेयर संभालेंगे प्रचार सामग्री की जिम्मेदारी

प्रचार सामग्री प्रमुख की जिम्मेदारी यमुनानगर के मेयर मदन चौहान व सह प्रमुख की जिम्मेदारी गुरदयाल सुनहेड़ी की होगी। साहित्य सामग्री वितरण की जिम्मेदारी मदन गोयल को दी गई है। साहित्य छपवाने की जिम्मेदारी प्रमुख के तौर पर मानस डेका व सह प्रमुख के तौर पर मदन गोयल व श्याम लाल बंसल की होगी। प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण का कार्य मंजीत गोस्वामी प्रमुख व सन्नी नारा सह प्रमुख के तौर पर संभालेंगे। प्रवास का कार्य व राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम डॉक्टर अर्चना गुप्ता, राज्यस्तर के कार्यक्रम सुरेंद्र पूनिया व विशेष नेताओं के कार्यक्रम सुरेंद्र आर्य संभालेंगे। टीवी व प्रिंट मीडिया विज्ञापन प्रमुख उमेश शर्मा व सह प्रमुख संदीप कौशिक को बनाया गया है। वाहन इत्यादि का इंतजाम नागेंद्र शर्मा व हेलीकॉप्टर व चार्टड प्लेन की जिम्मेदारी कैप्टन भूपेंद्र व सतीश आहूजा की रहेगी। वीडियो वैन का कार्य महेश यादव व सुनीता गोयल संभालेंगी। लेखाजोखा प्रमुख अजय बंसल रहेंगे, जबकि वरिंद्र गर्ग सह प्रमुख होंगे।

नरेंद्र गुप्ता संभालेंगे संसाधन विभाग

संसाधन विभाग विधायक नरेंद्र गुप्ता व मेयर मनमोहन गोयल संभालेंगे। दस्तावेजीकरण का काम प्रवीन जैन, विशाल सेठ व विकास शर्मा देखेंगे। आंकड़ों की जिम्मेदारी जवाहर यादव व नरेंद्र खट्टर की रहेगी। घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कृष्णलाल पंवार, वेदपाल एडवोकेट, विपुल गोयल, किरण चौधरी, भव्य बिश्नोई, सुनीता दुग्गल व भूपेश्वर दयाल की रहेगी। आरोप पत्र विभाग के प्रमुख राजीव जेटली होंगे, इसमें पवन सैनी, सतीश नांदल, रामचंद्र जांगड़ा, कैप्टन अभिमन्यु व अभय यादव होंगे। डिजीटल विभाग प्रमुख राजीव जेटली को बनाया गया है, साथ में कपिल सोनी सह प्रमुख होंगे। सोशल मीडिया अरुण यादव व मनोज ढाणा संभालेंगे।

आईटी व हाईटेक विभाग आदित्य व संदीप को

आईटी व हाईटेक विभाग आदित्य चावला, संदीप हिंदुस्तानी को दिया गया है। इसके अलावा सांस्कृतिक, व्यापारिक, युवा वर्ग, महिला वर्ग, किसान वर्ग, एससी, घुमंतू, पूर्व सैनिक, आवास व्यवस्था, जनसभा, प्रवासी कार्यकर्ता व बूथों का भी कार्यभार सौंपा गया है। बैठक में एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता और पूर्व मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे।

[ad_2]
Haryana Election: कुलदीप, कृष्ण पंवार प्रबंधन तो धनखड़ और किरण की देखरेख में बनेगा BJP का घोषणा पत्र

Sirsa News: लिंक रोड के पुनर्निर्माण से पांच गांवों के ग्रामीणों को होगा फायदा Latest Haryana News

Sirsa News: लिंक रोड के पुनर्निर्माण से पांच गांवों के ग्रामीणों को होगा फायदा Latest Haryana News

No global solutions however positive can work without India Today Sports News

No global solutions however positive can work without India Today Sports News