in

करनाल में भाजपा के खिलाफ पोस्टर वार: अनिल विज बोले-हिम्मते है तो नाम से छापो,  रोते हुए पोस्टरों से राजनीतिक तापमान चढ़ा – Karnal News Latest Haryana News

करनाल में भाजपा के खिलाफ पोस्टर वार:  अनिल विज बोले-हिम्मते है तो नाम से छापो,  रोते हुए पोस्टरों से राजनीतिक तापमान चढ़ा – Karnal News Latest Haryana News


करनाल के रामलीला मैदान सीएम व पूर्व सीएम के रोते हुए के लगे पोस्टर।

हरियाणा के करनाल में भाजपा के स्लोगन “म्हारा हरियाणा- नॉन स्टॉप हरियाणा” पर निशाना साधते हुए रामलीला ग्रांउड के प्रमुख स्थानों पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में म्हारा ह

.

अनिल विज का तीखा प्रहार,दम है तो नाम से छापो

इस विवाद के बाद, हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। विज ने कहा कि, अगर किसी ने मां का दूध पिया है तो सामने आकर पोस्टर लगाए और अपने नाम से पोस्टर छापो। हम भी बताएंगे कि तुमने क्या-क्या किया। तुमने कहां-कहां गोली चलवाई, कहां-कहां लाठीचार्ज करवाया, सब कुछ बताएंगे। हम खामोश क्यों रहें?

बेरोजगारी को लेकर लगाए गए पोस्टर।

ये चुपके-चुपके पोस्टर लगा रहे हैं, तुम्हारे में दम नहीं है। मरी हुई कौम हो। दम है तो नाम से छापो और आओ सामने मैदान में। हम तो खड़े हैं और बताएंगे। इनमें दम ही नहीं है और ये सामने आकर बात कर ही नहीं सकते हैं।” विज के इन बयानों ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने पोस्टरबाजी को कायरता की निशानी बताते हुए कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधा, हालांकि सीधे तौर पर पार्टी का नाम नहीं लिया।

पोस्टरबाजी ने राजनीतिक तापमान को चढ़ाया, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

इन विवादित पोस्टरों ने भाजपा और कांग्रेस के बीच पहले से चले आ रहे तनाव को और भी बढ़ा दिया है। जहां भाजपा ने इस पोस्टरबाजी को कांग्रेस की ओछी राजनीति का हिस्सा बताया है, वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पोस्टर लगाना विकृत सोच का प्रतीक है, जिसने भी यह काम किया है, वह गलत किया है। हम इसकी निंदा करते हैं। सकारात्मक पोस्टरबाजी होनी चाहिए, और हमें जनता को गुमराह करने वाले संदेशों से बचना चाहिए।

दीवार पर लगा महिलाओं पर अत्याचार का पोस्टर।

दीवार पर लगा महिलाओं पर अत्याचार का पोस्टर।

सूरजेवाला ने आगे कहा कि जनता को इन पोस्टरों को पढ़ने की जरूरत नहीं है। वे पहले से ही जानते हैं कि मनोहर लाल और नायब सिंह दोषी हैं। अब जनता वोट की चोट से फाइनल फैसला सुनाएगी। उन्होंने इस तरह की पोस्टरबाजी और गलत टिप्पणियों को कांग्रेस का हिस्सा नहीं मानते हुए इसे अस्वीकार्य बताया।

करनाल की सड़कों पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस पर आरोप

इस बीच, करनाल की दीवारों पर लगाए गए पोस्टरों ने शहर में हलचल मचा दी है। सीएम के ओएसडी संजय बठला ने कहा कि ये पोस्टर कांग्रेस द्वारा लगाए गए हैं, जो सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस ने इस तरह की किसी भी गतिविधि से खुद को दूर कर लिया है और इस पोस्टरबाजी की कड़ी निंदा की है।



Source link

अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में केयू छात्रा निशा सिंह को अवॉर्ड:  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया; हनुमान की कलाकृति बनाई – Kurukshetra News Latest Haryana News

अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में केयू छात्रा निशा सिंह को अवॉर्ड: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया; हनुमान की कलाकृति बनाई – Kurukshetra News Latest Haryana News

गुरूग्राम में केएमपी पर ट्रक से टकराई पिकअप:  हादसे में एक की मौत, दिल्ली दूध की सप्लाई के लिए जा रहा था – Pataudi News Latest Haryana News

गुरूग्राम में केएमपी पर ट्रक से टकराई पिकअप: हादसे में एक की मौत, दिल्ली दूध की सप्लाई के लिए जा रहा था – Pataudi News Latest Haryana News