{“_id”:”682a0fa94835f04468075a1b”,”slug”:”husband-accused-of-making-obscene-video-of-wife-and-trying-to-kill-her-by-poisoning-her-2025-05-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘पति के हैं जेठानी से संबंध’: सास से की शिकायत, बोली- चुप नहीं रही तो तेरे हाथ से सुसाइड नोट लिखवाकर मार देंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी जेठानी के साथ पति के अवैध संबंध हैं। उसने यह बात उसकी सास को बताई तो उसने कहा कि यदि चुप नहीं रही तो तेरे ही हाथों से सुसाइड नोट लिखवाकर तुझे मार देंगे।
पत्नी का आरोप- पति के हैं जेठानी के साथ अवैध संबंध – फोटो : Freepik
विस्तार
एक विवाहिता ने पति पर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने और चाय में जहर देकर मारने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, जेठानी के साथ अवैध संबध का भी आरोप है।