[ad_1]
यह तालाब नहीं, अंडरब्रिज है जनाब…सोनीपत के शनि मंदिर अंडरब्रिज में बारिश का पानी भरने से बने
सोनीपत। बदले मौसम के मिजाज के बाद मंगलवार को कई घंटे तक मेघ जमकर बरसे। औसतन 19.83 एमएम बारिश से शहर की सड़कों व गलियों में डेढ़ से दो फुट तक पानी भर गया। जिला प्रशासन के पानी निकासी के सभी दावे धरे रह गए। शनि मंदिर अंडरब्रिज करीब 10 फुट तक पानी भरने से तालाब बना रहा और शहर दाे भागों में बंट गया। मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक बारिश होने के आसार जताए हैं।मंगलवार सुबह घने काले बादल घिर आए और करीब सात बजे बारिश शुरू हो गई और सुबह 11 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। सड़कों पर कई फुट पानी भर गया। विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। गीता भवन चौक, ककराई रोड, मुरथल रोड, बस अड्डा, मामा-भांजा चौक सहित अन्य मांर्गों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बारिश से तापमान में भले ही करीब डेढ़ डिग्री तक की गिरावट आई हो, धूप निकलने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। जिले का अधिकतम तापमान 32.8 व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गंदगी से अटा आईपीएस, शनि मंदिर रेलवे अंडरब्रिज बना तालाब
ड्रेन-छह पर ऋषि काॅलोनी स्थित इंटर पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) गंदगी से अटा रहा। इससे आईपीएस ओवरफ्लो होकर शनि मंदिर रेलवे अंडरब्रिज में जलभराव हो गया। लोगों ने नगर निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। निगम ने पानी निकासी के लिए पाइप लाइन दबाने व आईपीएस सिस्टम तैयार करने में कई करोड़ रुपये खर्च कर दिए, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था ज्यों की त्यों है। सुंदर सांवरी, जटवाड़ा, पुरखास अड्डा, सैनीपुरा सहित अन्य काॅलोनी वासियों का कहना है कि निगम प्रशासन ने पाइप लाइन दबाते समय कहा था कि इसका कार्य पूरा होने के बाद लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बारिश में सभी दावे धरे रह गए। निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी को आईपीएस में गंदगी फंसने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और सफाई करवाकर पानी निकासी करवाई। उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि पानी निकासी के लिए पाइप लाइन तो दबा दी, लेकिन गली ट्रैप नहीं बनाए।
जिला पार्षद संजय बड़वासनियां ट्यूब लेकर पानी में उतरे
जिला पार्षद संजय बड़वासनियां शनि मंदिर रेलवे अंडरब्रिज में हुए जलभराव की निकासी न होने के विरोध में ट्यूब लेकर पानी में उतर गए और अपना विरोध जताया। निगम अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए पानी निकासी के लिए टीम की तैनाती की और दोपहर करीब दो बजे तक अधिकांश पानी निकाल दिया।
कहां कितनी हुई बारिश
सोनीपत 14 एमएम
गन्नौर 34 एमएम
गोहाना 24 एमएम
खरखौदा 38 एमएम
खानपुर कलां 02 एमएम
राई 07 एमएम
[ad_2]
Sonipat News: 19.83 एमएम बारिश में सड़कें व गलियां बनीं तालाब