in

पानीपत में महिला टीचर ने क्लास में कलमा पढ़वाया: ​​​​​​​बच्चों ने घर जाकर गुनगुनाया तो पेरेंट्स भड़के; शिकायत पर मुस्लिम टीचर बर्खास्त – Panipat News Chandigarh News Updates

पानीपत में महिला टीचर ने क्लास में कलमा पढ़वाया:  ​​​​​​​बच्चों ने घर जाकर गुनगुनाया तो पेरेंट्स भड़के; शिकायत पर मुस्लिम टीचर बर्खास्त – Panipat News Chandigarh News Updates

[ad_1]

विवाद बढ़ने के बाद स्कूल में पहुंची पुलिस।

हरियाणा में पानीपत शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक महिला टीचर की ओर से 8वीं क्लास के बच्चों को कलमा पढ़वाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब बच्चों ने घर जाकर कलमा गुनगुनाया। इसके बाद बच्चों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई।

.

अभिभावक एकत्र होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल में टीचर के खिलाफ शिकायत दी गई। इसके बाद माता-पिता की शिकायत पर महिला टीचर को तुरंत स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है। मामला बिगड़ने की आशंका पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन मामले में समझौता करवा दिया गया है।

पानीपत के इसी स्कूल में मामला सामने आया है। यह स्कूल 2002 से चल रहा है।

मॉर्निंग असेंबली के बाद क्लास में पढ़ाया कलमा मिली जानकारी के अनुसार, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल 2002 से चल रहा है। इसमें 2 दिन पहले मॉर्निंग असेंबली के बाद स्कूल लगा था। इसी में कक्षा 8वीं में संस्कृत की टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने लेक्चर लिया। इस लेक्चर के दौरान टीचर ने बच्चों को कलमा पढ़ाया।

स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने कलमा गुनगुनाया। इसे परिजनों ने सुन लिया। तब बच्चों से जानकारी ली गई, तो उन्हें पता चला कि स्कूल में मैडम ने सिखाया है। इसके बाद आसपास के सभी अभिभावकों ने आपसी तौर पर बातचीत की।

स्कूल पहुंचकर मामले का विरोध जताते बच्चों के अभिभावक।

स्कूल पहुंचकर मामले का विरोध जताते बच्चों के अभिभावक।

परिजनों की मांग पर स्कूल से निकाला इसके बाद शनिवार को 8वीं कक्षा के बच्चों के अभिभावक इकट्‌ठे होकर स्कूल पहुंचे। उनके साथ हिंदू महासभा के सदस्य भी थे। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। काफी देर तक स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और टीचर के बीच बातचीत चलती रही।

अभिभावकों ने स्कूल में कहा कि ऐसी चीजें सहन नहीं की जाएंगी। उन्होंने महिला टीचर को स्कूल से निकालने की मांग रखी। इस पर स्कूल प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और उनकी मांग पर टीचर को सेवामुक्त कर दिया। प्रिंसिपल ने इस वाकये के लिए माफी भी मांगी।

स्कूल की प्रिंसिपल इंदु मामले की जानकारी देती हुईं।

स्कूल की प्रिंसिपल इंदु मामले की जानकारी देती हुईं।

प्रिंसिपल ने एक्शन लिया, ये 3 बातें बताईं…

  1. एक साल से पढ़ा रही थी टीचर: इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल इंदु ने बताया है कि टीचर एक साल से स्कूल में पढ़ा रही थी। वह संस्कृत की टीचर थी। टीचर भी अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा थी और उसने माफी मांगी है। अभिभावकों की मांग पर टीचर को रिलीव कर दिया गया है।
  2. बच्चों की जिज्ञासा शांत करने के लिए एक लाइन बताई: प्रिंसिपल ने कहा- जब मैंने टीचर से बात की तो टीचर ने कहा कि बच्चों ने ही उससे पूछा था कि जैसे हिंदू पूजा करते हैं तो आरती गाते हैं, हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, वैसे ही मुस्लिम क्या करते हैं? इस पर उन्होंने बच्चों की जिज्ञासा को शांत करने के लिए कलमे की एक लाइन बता दी।
  3. निकनेम से जानी जाती थी टीचर: टीचर को माही नाम से जाना जाता है। जब प्रिंसिपल से पूछा गया कि टीचर का नाम बदलकर स्कूल में क्यों पुकारा जाता है? इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनका नाम बड़ा है और कंफ्यूजन करने वाला है। इसलिए, उन्हें उनके निकनेम माही से पुकारा जाता है। स्कूल के रजिस्टर में उनका असली नाम ही दर्ज है। इसमें उनका नाम छिपाने की कोई साजिश नहीं है।

[ad_2]
पानीपत में महिला टीचर ने क्लास में कलमा पढ़वाया: ​​​​​​​बच्चों ने घर जाकर गुनगुनाया तो पेरेंट्स भड़के; शिकायत पर मुस्लिम टीचर बर्खास्त – Panipat News

‘हमने शशि थरूर का नाम नहीं दिया था’, डेलिगेशन के नामों पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति Politics & News

‘हमने शशि थरूर का नाम नहीं दिया था’, डेलिगेशन के नामों पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति Politics & News

शादी के 6 महीने बाद पति से अलग हुईं ‘नागिन’, खटपट या कुछ और…, किया शॉकिंग खुलासा Latest Entertainment News

शादी के 6 महीने बाद पति से अलग हुईं ‘नागिन’, खटपट या कुछ और…, किया शॉकिंग खुलासा Latest Entertainment News