{“_id”:”68287a77317d33f8e004116f”,”slug”:”pakistani-spy-network-exposed-in-nuh-accused-arman-sent-confidential-information-related-to-army-arrested-2025-05-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मोबाइल में मिले गद्दारी के सबूत: आतंकी देश की मदद कर रहा था भारत का अरमान, नगीना में छिपा बैठा था ये ‘नाग'”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तावडू
Published by: विकास कुमार
Updated Sat, 17 May 2025 05:36 PM IST
आरोपी अरमान निवासी राजाका नगीना, नूंह, लंबे समय से सेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहा था। उसे थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। आरोपी भारतीय सेना, डिफेंस एक्सपो और अन्य सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।
गिरफ्तार आरोपी अरमान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नूंह जिले से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। यह गिरफ्तारी देश की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है। आरोपी को नूंह जिले के थाना नगीना के अंतर्गत गांव राजाका से गिरफ्तार किया गया है, जो व्हाट्सएप के माध्यम से देश की सैन्य गतिविधियों को पाकिस्तान भेजता था। आरोपी की पहचान अरमान पुत्र जमील निवासी राजाका थाना नगीना के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध देशद्रोह से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
[ad_2]
मोबाइल में मिले गद्दारी के सबूत: आतंकी देश की मदद कर रहा था भारत का अरमान, नगीना में छिपा बैठा था ये ‘नाग’