in

चीन के बाद अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, सुनाई खरी-खोटी, ‘कोई कैसे मान सकता है कि…’ Latest Entertainment News

चीन के बाद अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, सुनाई खरी-खोटी, ‘कोई कैसे मान सकता है कि…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

मुकेश खन्ना भारत के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों पर भड़क रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘ कुछ चैनल और यूट्यूबरों की वजह से भारत की छवि खराब होती है.’

मुकेश खन्ना का बेबाक बयान.(फोटो साभार: IANS)

हाइलाइट्स

  • मुकेश खन्ना ने भारत के खिलाफ अफवाहों पर नाराजगी जताई.
  • उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हमले की खबरें झूठी हैं.
  • मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर गलत खबरों की आलोचना की.

नई दिल्ली: टीवी शो ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने हाल में मीडिया और सोशल मीडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत खबर फैला रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान से युद्ध रोकने की अपील की है. उनका कहना है कि यह बात झूठी है और इससे भारत की इमेज खराब हो रही है.

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘कुछ चैनल और यूट्यूब वाले अफवाह फैला रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत पर इतना जोरदार हमला किया कि भारत घुटनों पर आ गया और युद्ध रोकने की अपील करने लगा.’ उन्होंने आगे कहा कि कोई भी इस पर यकीन नहीं कर सकता है. एक्टर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘कितनी बेवकूफी की बात है! कोई कैसे मान सकता है कि पाकिस्तान जैसे देश के पास इतनी ताकत है कि वो भारत को घुटनों पर ला दे और भारत उससे युद्ध रोकने की अपील करे. असल में तो सच इसके बिल्कुल उल्टा है. ये बात तो सभी देख सकते हैं, इसे साबित करने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है.’

मुकेश खन्ना का बेबाक बयान. (फोटो साभार: Instagram@iammukeshkhanna)

पाकिस्तान को दिखाया आईना
मुकेश खन्ना ने भारतीय सेना पर भरोसा जताते हुए कहा, ‘आजकल के सोशल मीडिया में कोई भी कुछ भी पोस्ट कर देता है और उसे जांचने-परखने वाला कोई नहीं होता. ताकत और पैसों के मामले में भारत पाकिस्तान से कई गुना आगे और मजबूत है. बस बात खत्म.’ मुकेश खन्ना ने पोस्ट के आखिर में कहा, ‘पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) का कोई भविष्य नहीं है. मेरी बात याद रखना.’

चीन पर कसा था तंज
मुकेश खन्ना ने इससे पहले भी पाकिस्तान का समर्थन करने पर चीन की आलोचना की थी. मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि चीन का पाकिस्तान को समर्थन देना ‘खुली दोहरी नीति’ है. उन्होंने लिखा, ‘क्या मजाक है! चीन दावा करता है कि वह पाकिस्तान का समर्थन करेगा, जो खुद पूरे दक्षिण एशिया में अशांति फैलाता है, वो बोल रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर शांति और स्थिरता बनाएगा. इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है?’

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

चीन के बाद अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, सुनाई खरी-खोटी

[ad_2]
चीन के बाद अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, सुनाई खरी-खोटी, ‘कोई कैसे मान सकता है कि…’

केवड़ा फूल तोड़ने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकू, हंसिया और डंडों से मारपीट Politics & News

केवड़ा फूल तोड़ने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकू, हंसिया और डंडों से मारपीट Politics & News

Trump’s backing away from tariffs diminishes chances of recession, boosts tech services, says Everest Group founder Business News & Hub

Trump’s backing away from tariffs diminishes chances of recession, boosts tech services, says Everest Group founder Business News & Hub