in

गुरुग्राम में 367 मकान मालिकों को नोटिस: नगर निगम की टीम को मिला लार्वा, कुल 39619 घरों का दौरा, 852 क्षेत्रों में फॉगिंग – gurugram News Latest Haryana News

गुरुग्राम में 367 मकान मालिकों को नोटिस:  नगर निगम की टीम को मिला लार्वा, कुल 39619 घरों का दौरा, 852 क्षेत्रों में फॉगिंग – gurugram News Latest Haryana News

[ad_1]

गुरुग्राम में फॉगिंग करते नगर निगम कर्मचारी।

बरसाती मौसम में लापरवाही बरतने वाले 367 मकान मालिकों को नगर निगम गुरुग्राम ने नोटिस दिया है। दरअसल, मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए नगर निगम की टीम लगातार काम कर रही है। इसी कार्रवाई के दौरान जांच में इन घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है।

.

नगर निगम गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डा. आशीष सिंगला ने बताया कि निगम की टीमें हॉट स्पॉट क्षेत्रों का नियमित दौरा कर रही हैं तथा मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए दैनिक आधार पर लार्विसाइड गतिविधियां की जा रही हैं। इसके लिए टेमीफोस का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से अब तक कुल 39619 घरों का लार्विसाइड के लिए दौरा किया गया है। 367 घरों में लार्वा पॉजिटिव पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए हैं।

सिटी को बांटा 852 क्षेत्रों में

मच्छरों पर नियंत्रण के लिए दैनिक आधार पर फॉगिंग की जा रही है। इसके लिए सभी 35 वार्डों में 42 हैंड माउंटेड फॉगिंग मशीनें और 10 वाहन माउंटेड फॉगिंग मशीनें चल रही हैं। सभी वार्ड, आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालय, स्कूल, पुलिस स्टेशन, स्लम एरिया और सभी हॉटस्पॉट समेत कुल 852 क्षेत्रों को पहले से ही टीमों द्वारा कवर किया गया था। अब टीमें अपने संबंधित वार्ड क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग कर रही है। जीएमडीए पोर्टल, सोशल मीडिया, टेलीफोन, वाट्सएप सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

निगम कमिश्नर डॉ नरहरि सिंह बांगड़।

निगम कमिश्नर ने की अपील

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार गुरुग्राम में डेंगू और मलेरिया के मामलों की संख्या को कम करने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी नागरिक स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें। उनकी बात सुनें और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को अपने दैनिक जीवन में लागू करें, ताकि गुरुग्राम को डेंगू मुक्त बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि हम सभी को डेंगू व मलेरिया के बारे में जागरूक होना होगा। अपने घर और आसपास साफ-सफाई रखें तथा पानी का एकत्रित ना होने दें। नियमित रूप से पानी की टंकी और फ्रिज के पानी की ट्रे की जांच करें, क्योंकि डेंगू का लार्वा साफ और रुके हुए पानी में पनपता है। अगर हम ऐसा करेंगे तो डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं।

[ad_2]

Source link

पटौदी में कांग्रेस ने मनाया सद्भावना दिवस:  स्व. राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि; दिनोकरी गांव में किया पौधारोपण – Pataudi News Latest Haryana News

पटौदी में कांग्रेस ने मनाया सद्भावना दिवस: स्व. राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि; दिनोकरी गांव में किया पौधारोपण – Pataudi News Latest Haryana News

कोलकाता रेप और मर्डर केस पर सामंथा ने दिया रिएक्शन:  बोलीं, ‘अब बदलाव समय की मांग है, मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव जल्द ही आएगा’ Latest Entertainment News

कोलकाता रेप और मर्डर केस पर सामंथा ने दिया रिएक्शन: बोलीं, ‘अब बदलाव समय की मांग है, मुझे उम्मीद है कि यह बदलाव जल्द ही आएगा’ Latest Entertainment News