{“_id”:”68279325d2edd61c2101dae1″,”slug”:”ig-inspected-mahila-thana-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-137088-2025-05-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: महिला थाने के निरीक्षण के दाैरान आईजी को व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 17 May 2025 01:03 AM IST
पुलिस की ओर से बरामद किए गए मादक पदार्थ का वजन करवाकर देखते आईजी वाई पूर्ण कुमार व मौजूद पुलिस
चरखी दादरी। रोहतक रेंज पुलिस महानिरीक्षक वाई पूर्ण कुमार ने शुक्रवार को दादरी महिला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने थाने के मालखाना को चेक किया जबकि एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में पकड़े गए नशीले पदार्थों व रिकॉर्ड की जांच करते हुए जल्द से जल्द इसका निस्तारण करने के दिशा-निर्देश भी दिए।
Trending Videos
इसके बाद उन्होंने थाने में सीसीटीएनएस व कंप्यूटर कक्ष का जायजा लिया। थाना परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। महिला थाने का रिकाॅर्ड दुरुस्त व संतोषजनक पाया गया। आईजी ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को नियंत्रित करने व महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: महिला थाने के निरीक्षण के दाैरान आईजी को व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त