in

ChatGPT में आया बड़ा अपडेट, Online Shopping करने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले Today Tech News

ChatGPT में आया बड़ा अपडेट, Online Shopping करने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
चैटजीपीटी के नए अपडेट के बाद अब ग्राहक एक जगह पर ही किसी प्रोडक्ट का रिव्यू चेक कर सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपकी बड़ी परेशानी खत्म होने वाली है। ओपनएआई के ChatGPT में एक कमाल का अपडेट आया है जिसने करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है। अब ग्राहक स्मार्ट शॉपिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ ही अब ChatGPT ग्राहकों को शॉपिंग के साथ साथ सेविंग्स करने का भी मौका दे रहा है। चैटजीपीटी के नए फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से बेस्ट डील्स भी पा सकेंगे।

आपको बता दें कि ChatGPT ने ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की मौज करा दी है। ओपनएआई का यह चैटबॉट ऐसा अपडेट लेकर आया है जिसमें अब शॉपिंग के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नहीं जाना होगा। ChatGPT ग्राहकों को किसी एक प्रोडक्ट के अलग-अलग जगह पर मिलने वाले प्राइस को एक ही जगह पर बता देगा। 

एक जगह पर मिलेगी बेस्ट डील्स

ChatGPT के इस नए फीचर में ग्राहकों को सिर्फ एक प्रोडक्ट के बारे में सर्च करना है। जैसे – अगर आप iPhone 15 Plus को सर्च करते हैं तो इसके बाद ChatGPT आपको कुछ ही सेकंड में उस प्रोडक्ट के जुड़े डिटेल्स की एक विंडो दिखा देगा। नया फीचर आपको यह भी बताएगा कि वह प्रोडक्ट किस वेबसाइट पर सबसे सस्ता मिल रहा है। ChatGPT के इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह यूजर की पसंद के हिसाब से प्रडोक्ट दिखाता है न कि विज्ञापन के आधार पर। 

ChatGPT के इस नए फीचर में आप होम एप्लायंसेस से लेकर फैशन ब्यूटी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स समेत कुछ भी सर्च कर सकते हैं। अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि ChatGPT ने इस अपने GPT-4.0 मॉडल को डिफॉल्ट रूप से ऐड किया है। इस फीचर को सभी यूजर्स फ्री में यूज कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह के लॉगिन प्रॉसेस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- Jio लाया खास ऑफर, अब 100 रुपये के प्लान में मिलेगा 299 रुपये वाले प्लान का फायदा



[ad_2]
ChatGPT में आया बड़ा अपडेट, Online Shopping करने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले

Mahendragarh-Narnaul News: मांगों को लेकर नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने किया क्रमिक अनशन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मांगों को लेकर नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने किया क्रमिक अनशन haryanacircle.com

Sirsa News: सफाईकर्मियों को नियमों के खिलाफ नकद वेतन देने पर रोका गया एजेंसी का भुगतान Latest Haryana News

Sirsa News: सफाईकर्मियों को नियमों के खिलाफ नकद वेतन देने पर रोका गया एजेंसी का भुगतान Latest Haryana News