in

AGMUT कैडर में बड़े पैमाने पर फेरबदल, दिल्ली के कई शीर्ष अधिकारियों का ट्रांसफर Politics & News

AGMUT कैडर में बड़े पैमाने पर फेरबदल, दिल्ली के कई शीर्ष अधिकारियों का ट्रांसफर Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली के कई बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह तबादला एजीएमयूटी कैडर में बड़े पैमाने पर किए गए फेरबदल के तहत हुआ है। इन अधिकारियों को दूसरे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थानांतरित कर दिया गया है। इनमें दो अतिरिक्त मुख्य सचिव और एक प्रमुख सचिव शामिल हैं।

अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा को जम्मू और कश्मीर भेज दिया गया है। वह दिल्ली सरकार के वित्त और राजस्व विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे। वहीं, पर्यावरण और वन के अतिरिक्त मुख्य सचिव और 1995 बैच के अधिकारी अनिल कुमार सिंह को भी जम्मू और कश्मीर भेज दिया गया है, जबकि सतर्कता विभाग के प्रमुख सचिव और 1999 बैच के अधिकारी सुधीर कुमार का मिजोरम ट्रांसफर कर दिया गया है। 

दिलराज कौर की दिल्ली वापसी

गृह के विशेष सचिव केएम उप्पू, 2009 बैच के अधिकारी और परिवहन के विशेष सचिव, 2008 बैच के अधिकारी को क्रमशः पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार भेजा गया है। इस बीच, कश्मीर में संभागीय आयुक्त के रूप में सेवा देने वाले 2005 बैच के अधिकारी विजय कुमार बिधूड़ी को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया, जबकि 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर अंडमान और निकोबार से ट्रांसफर होने के बाद दिल्ली लौट आएंगी। उन्होंने पहले यहां विभिन्न पदों पर काम किया था।

40 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

दिल्ली से ट्रांसफर किए गए एजीएमयूटी कैडर के अन्य आईएएस अधिकारियों में 2008 बैच के अधिकारी चंचल यादव, विनोद कावले और 2012 बैच के अधिकारी नवीन एस एल शामिल हैं। 2012 बैच के अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा को गोवा से दिल्ली बुलाया गया है। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दिल्ली स्थानांतरित किए गए एजीएमयूटी कैडर के अन्य आईएएस अधिकारियों में  2012 बैच के अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह और ए नेदुनचेझियान, 2009 बैच के अधिकारी रमेश वर्मा और 2004 बैच के अधिकारी पांडुरंग के पोल शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के 40 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।

क्या है एजीएमयूटी कैडर फेरबदल?

एजीएमयूटी कैडर फेरबदल के तहत देश के केंद्र शासित प्रदेशों के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाता है। इस दौरान अधिकारियों के कार्यभार या पोस्टिंग में बदलाव किया जाता है। इसमें आईएएस, आईपीएस, डीएएनआईसीएस, डीएएनआईपीएस के अधिकारी शामिल होते हैं। यह फेरबदल सरकार में एक आम बात है, और एजीयूटी कैडर के मामले में इसे गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है। (इनपुट- पीटीआई)

Latest India News



[ad_2]
AGMUT कैडर में बड़े पैमाने पर फेरबदल, दिल्ली के कई शीर्ष अधिकारियों का ट्रांसफर

IPL 2025 दोबारा शुरू होते ही फैंस को लगेगा झटका, बारिश से रद्द होगा RCB और KKR का मैच? Today Sports News

IPL 2025 दोबारा शुरू होते ही फैंस को लगेगा झटका, बारिश से रद्द होगा RCB और KKR का मैच? Today Sports News

​​​​​​भारत के हमले में पाकिस्तान का AWACS विमान तबाह:  पूर्व पाक एयरचीफ ने माना- भारत ने 4 ब्रह्मोस से भोलारी एयरबेस को निशाना बनाया Today World News

​​​​​​भारत के हमले में पाकिस्तान का AWACS विमान तबाह: पूर्व पाक एयरचीफ ने माना- भारत ने 4 ब्रह्मोस से भोलारी एयरबेस को निशाना बनाया Today World News