in

​​​​​​भारत के हमले में पाकिस्तान का AWACS विमान तबाह: पूर्व पाक एयरचीफ ने माना- भारत ने 4 ब्रह्मोस से भोलारी एयरबेस को निशाना बनाया Today World News

​​​​​​भारत के हमले में पाकिस्तान का AWACS विमान तबाह:  पूर्व पाक एयरचीफ ने माना- भारत ने 4 ब्रह्मोस से भोलारी एयरबेस को निशाना बनाया Today World News

[ad_1]

इस्लामाबाद9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के हमले में पाकिस्तान का AWACS विमान (एयरबॉर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) तबाह हो गया है। पाकिस्तान ने इसे चीन से खरीदा था।

पाकिस्तान के रिटायर्ड एयरफोर्स चीफ मसूद अख्तर ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर में में विमान को गंवाने की बात कबूली है।

पाकिस्तानी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि भारत ने भोलारी एयरबेस पर सटीक मिसाइल हमले में विमान को नष्ट कर दिया है।

उन्होंने कहा,

QuoteImage

भारत ने 9 और 10 मई की रात भोलारी एयरबेस पर लगातार चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं थी। हमारे पायलट अपने विमानों को बचाने दौड़े, लेकिन मिसाइलें आती रहीं। चौथी मिसाइल भोलारी एयरबेस के हैंगर पर आ गिरी, जहां हमारा एक AWACS खड़ा था। वह क्षतिग्रस्त हो गया

QuoteImage

पाकिस्तान के AWACS विमान की तस्वीर। (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के AWACS विमान की तस्वीर। (फाइल फोटो)

निगरानी के काम आता है AWACS विमान

पाकिस्तान का यह AWACS विमान लंबी दूरी तक रडार निगरानी और एयरस्पेस कंट्रोल की क्षमता रखता था।

AWACS विमान दुश्मन के विमानों, जहाजों, वाहनों, मिसाइलों और अन्य प्रोजेक्टाइल्स का दूर से ही पता लगाने में सक्षम होता है।

यह ऑपरेटरों को जमीन और हवा में मौजूद खतरे की पहचान, आकलन और कार्रवाई करने में मदद करता है।

कराची से सिर्फ 100 किमी दूर भोलारी पर भारत का हमला

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से 150 किमी से भी कम की दूरी पर मौजूद भोलारी एयरबेस को भारत ने निशाना बनाया। भारतीय सैन्य अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने एक विमान हैंगर पर सटीक हमला किया।

सैटलाइट तस्वीरों से भारत का यह दावा सही नजर आया। तस्वीरों में हैंगर वाली जगह पर साफ तौर पर बड़ा नुकसान दिखाई दे रहा है।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाया ऑपरेशन सिंदूर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपेरेशन सिंदूर चलाया।

भारत ने 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। इस हमले में भारत ने 100 से ज्यादा आतंकियों के मरने की बात कही।

————————————-

भारत-पाक संघर्ष से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

भारत के हमलों ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया:ज्यादा सटीक हमले किए, सैन्य ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाया; सैटेलाइट तस्वीरों में सच

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली सैन्य झड़प पिछले 50 सालों में सबसे बड़ी लड़ाई थी। दोनों देशों ने एक-दूसरे की एयर डिफेंस क्षमताओं को परखा और सैन्य ठिकानों पर हमले किए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
​​​​​​भारत के हमले में पाकिस्तान का AWACS विमान तबाह: पूर्व पाक एयरचीफ ने माना- भारत ने 4 ब्रह्मोस से भोलारी एयरबेस को निशाना बनाया

AGMUT कैडर में बड़े पैमाने पर फेरबदल, दिल्ली के कई शीर्ष अधिकारियों का ट्रांसफर Politics & News

AGMUT कैडर में बड़े पैमाने पर फेरबदल, दिल्ली के कई शीर्ष अधिकारियों का ट्रांसफर Politics & News

Ashok Leyland okays second interim dividend of ₹4.25 per share  Business News & Hub

Ashok Leyland okays second interim dividend of ₹4.25 per share  Business News & Hub