in

IPL 2025 दोबारा शुरू होते ही फैंस को लगेगा झटका, बारिश से रद्द होगा RCB और KKR का मैच? Today Sports News

IPL 2025 दोबारा शुरू होते ही फैंस को लगेगा झटका, बारिश से रद्द होगा RCB और KKR का मैच? Today Sports News

[ad_1]

RCB vs KKR Match Update:ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद IPL 2025 का आगाज फिर एक बार होने जा रहा है. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. लेकिन मैच से पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी आफत खड़ी हो गई है, क्योंकि इस मैच पर काले बादल छा गए हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कल शनिवार को खेले जाने वाले RCB vs KKR के मैच में बारिश हो सकती है.

क्या रद्द होगा RCB-KKR का मुकाबला?

बेंगलुरु और कोलकाता के बीच होने वाले मैच में अगर बारिश आती है तो ये मैच रद्द हो सकता है. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जा सकता है. अगर बारिश कुछ ही समय के लिए होती है तो इस मैच में ओवरों की संख्या को कम किया जा सकता है. लिमिटेड ओवर मैच कराने से भी कोलकाता और बेंगलुरु के मुकाबले का निर्णय निकाला जा सकता है.

बेंगलुरु में कैसा है मौसम?

आरसीबी-केकेआर के मैच में तेज तूफान आ सकता है. बेंगलुरु में कल शनिवार शाम से देर रात तक हल्की से भारी बारिश तक हो सकती है. कर्नाटक में भारी तूफान के साथ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की पूरी आशंका जताई जा रही है.

मैच रद्द होने से पॉइंट्स टेबल में क्या होगा बदलाव?

कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होने वाला मैच अगर बारिश में धुल जाता है, तब केकेआर के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. कोलकाता चिन्नास्वामी के मैदान पर अपना 13वां मैच खेलने उतरेगी, तब इस मैच के रद्द होने पर एक अंक मिलने से KKR के 12 अंक हो जाएंगे. वहीं कोलकाता के लिए केवल एक मैच ही बचेगा और आखिरी मुकाबला जीतने के बाद भी केकेआर 14 अंक ही हासिल कर पाएगी.

आईपीएल पॉइंट्स टेबल में अभी तक टॉप 4 में शामिल सभी टीमें 14 अंक या इससे ज्यादा हासिल कर चुकी हैं. इसका मतलब ये है कि शनिवार का मुकाबला हारने से कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है. वहीं बेंगलुरु एक अंक हासिल कर 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी.

यह भी पढ़ें

India Squad: इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, सामने आया हैरान करने वाला अपडेट



[ad_2]
IPL 2025 दोबारा शुरू होते ही फैंस को लगेगा झटका, बारिश से रद्द होगा RCB और KKR का मैच?

बटलर के जाने के बाद गिल को स्टैंड लेना होगा-रैना:  कहा- प्लेऑफ में उनकी कमी खलेगी; गावस्कर बोले, शुभमन में कप्तान बनने की क्षमता Today Sports News

बटलर के जाने के बाद गिल को स्टैंड लेना होगा-रैना: कहा- प्लेऑफ में उनकी कमी खलेगी; गावस्कर बोले, शुभमन में कप्तान बनने की क्षमता Today Sports News

AGMUT कैडर में बड़े पैमाने पर फेरबदल, दिल्ली के कई शीर्ष अधिकारियों का ट्रांसफर Politics & News

AGMUT कैडर में बड़े पैमाने पर फेरबदल, दिल्ली के कई शीर्ष अधिकारियों का ट्रांसफर Politics & News